इंदौर । जिले में लगातार वाहन चोरी की वारदात को देखते हुए क्राइम ब्रांच और खुड़ैल थाना द्वारा किए गए जॉइन्ट ऑपरेशन में 8 आरोपी पकड़े गए है जिनके पास से 21 वाहन बरामद किए गए है , जिसमें से 12 वाहनों की एफआईआर मिली है . जोकि शहर के अलग-अलग इलाके से चुराए गए थे .
आपको बता दें कि पकड़े गए 8 आरोपी में से 2 आरोपी राहुल और अरुण सरगना शोले फिल्म के जय-वीरु के किरदार की तरह खुद को पेश करते थे. आरोपी चोरी के वाहन से मिलने वाली राशि का इस्तमाल अपने महंगे शोक पूरे करने के लिए करते थे.गिरोह के बाकी सदस्य चोरी हुई गाड़ियों को बेचने का काम करते थे, पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर और भी जानकारी जुटाने में लगी हुई है.