इंदौर। जिले के बाणगंगा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक युवक ने सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी. मामले में पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. 5 आरोपियों को बाणगंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि 6 की तलाश जारी है. दरअसल, बाणगंगा थाना क्षेत्र के कुशवाह नगर निवासी गणेश कुमावत ने बीते दिनों आत्महत्या कर ली थी. उसके परिजन की शिकायत पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. जांच रिपोर्ट में पुलिस ने पाया कि मृतक गणेश कुमावत पर 3 लाख रुपए का कर्ज था, जिसके कारण सूदखोर उसे परेशान कर रहे थे. इसी से परेशान होकर उसने 12 जनवरी को आत्महत्या कर ली थी.
5 आरोपी गिरफ्तार, 6 फरार: इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सूदखोर गुड्डू पहलवान, शैलेंद्र चौधरी, आशु, गोलू जाट, नितेश जायसवाल, गौरव माहेश्वरी, गोलू तिवारी, संतोष, जीतू, भानु और एक अन्य पर धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया है. इनमें से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी 6 आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है.
Must Read:- क्राइम से जुड़ी खबरें.. |
जल्द गिरफ्तार करने का दावा: एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि बाणगंगा थाना क्षेत्र में सूदखोरों से परेशान होकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने इस मामले में 11 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इनमें से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फरार आरोपियों की पुलिस लगातार तलाश कर रही है. उन्हें भी जल्द पकड़ लिया जाएगा.