ETV Bharat / state

15 करोड़ रुपए की नकली ब्राउन शुगर मामले में सरगना को दबोचने के प्रयास जारी

इंदौर शहर में कुछ दिन पहले 15 करोड़ रुपए की नकली ब्राउन शुगर जब्त की गई थी. इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. लेकिन पुलिस को गिरोह के सरगना को पकड़ने में सफलता नहीं मिल पा रही है. उसे दबोचने के लिए इंदौर पुलिस मुजफ्फर गई लेकिन नाकामी हाथ लगी. (brown sugar case worth Rs 15 crore) (kingpin in fake brown sugar case)

brown sugar case worth Rs 15 crore
15 करोड़ रुपए की नकली ब्राउन शुगर
author img

By

Published : Apr 9, 2022, 4:56 PM IST

इंदौर। 15 करोड़ रुपए की नकली ब्राउन शुगर के मामले में इंदौर पुलिस लगातार जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. एक टीम मुजफ्फरपुर एक आरोपी को पकड़ने के लिए गई थी, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली. वहीं पुलिस पकड़े गए आरोपियों का और रिमांड मांगेगी और आने वाले दिनों में इस पूरे मामले में कुछ और आरोपियों को पकड़ने की बात कही जा रही है.

5 आरोपी गिरफ्तार हुए थे : कुछ दिन पहले इंदौर की चंदननगर पुलिस ने 15 करोड़ की नकली ब्राउन शुगर जब्त की गई थी. 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. इनमें दो आरोपी केवल नशा करने वाले थे, जबकि अजय कोमल और दिनेश गिरोह से जुड़े हुए थे. इनको पुलिस ने रिमांड पर लिया था. कोमल ने पुलिस को बताया कि गिरोह का सरगना राघव है, जो फरार है. राघव नामी परिवार से संबंध रखता है. वह घटना के बाद से पत्नी सहित गायब है.

कार क्लीनिंग से चोर बनने तक का सफर! फ्लाइट से चुराने आता था लग्जरी गाड़ियां, दो दर्जन पुलिसकर्मी कराए सस्पेंड, गिरफ्तार

सरगना के दफ्तर को सील किया था : राघव के चेतक सेंटर के ऑफिस को पुलिस ने सील कर दिया है. डीसीपी राकेश सिंह ने बताया कि एक टीम आरोपी को लेकर मुजफ्फरपुर भेजी गई थी, लेकिन नकली ब्राउन शुगर बनाकर देने वाली फैक्ट्री बंद कर आरोपी फरार चुका है, जिसके चलते गिरफ्तार आरोपी का रिमांड मांगा जा रहा है. वहीं फरार आरोपियों पर इनाम भी घोषित करने की बात कही जा रही है. पुलिस पकड़े गए आरोपी से की पड़ताल करने में जुटी हुई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इसके मुख्य सरगना को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

(brown sugar case worth Rs 15 crore) (kingpin in fake brown sugar case)

इंदौर। 15 करोड़ रुपए की नकली ब्राउन शुगर के मामले में इंदौर पुलिस लगातार जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. एक टीम मुजफ्फरपुर एक आरोपी को पकड़ने के लिए गई थी, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली. वहीं पुलिस पकड़े गए आरोपियों का और रिमांड मांगेगी और आने वाले दिनों में इस पूरे मामले में कुछ और आरोपियों को पकड़ने की बात कही जा रही है.

5 आरोपी गिरफ्तार हुए थे : कुछ दिन पहले इंदौर की चंदननगर पुलिस ने 15 करोड़ की नकली ब्राउन शुगर जब्त की गई थी. 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. इनमें दो आरोपी केवल नशा करने वाले थे, जबकि अजय कोमल और दिनेश गिरोह से जुड़े हुए थे. इनको पुलिस ने रिमांड पर लिया था. कोमल ने पुलिस को बताया कि गिरोह का सरगना राघव है, जो फरार है. राघव नामी परिवार से संबंध रखता है. वह घटना के बाद से पत्नी सहित गायब है.

कार क्लीनिंग से चोर बनने तक का सफर! फ्लाइट से चुराने आता था लग्जरी गाड़ियां, दो दर्जन पुलिसकर्मी कराए सस्पेंड, गिरफ्तार

सरगना के दफ्तर को सील किया था : राघव के चेतक सेंटर के ऑफिस को पुलिस ने सील कर दिया है. डीसीपी राकेश सिंह ने बताया कि एक टीम आरोपी को लेकर मुजफ्फरपुर भेजी गई थी, लेकिन नकली ब्राउन शुगर बनाकर देने वाली फैक्ट्री बंद कर आरोपी फरार चुका है, जिसके चलते गिरफ्तार आरोपी का रिमांड मांगा जा रहा है. वहीं फरार आरोपियों पर इनाम भी घोषित करने की बात कही जा रही है. पुलिस पकड़े गए आरोपी से की पड़ताल करने में जुटी हुई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इसके मुख्य सरगना को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

(brown sugar case worth Rs 15 crore) (kingpin in fake brown sugar case)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.