इंदौर। शहर में लगातार युवाओं द्वारा नशे की लत के कारण कई छोटे-बड़े अपराधों को अंजाम दिया जा रहा है. पुलिस कमिश्नर ने लसुड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाले बदमाशों को अनोखी सजा दी है, ताकि युवकों का भविष्य खराब न हो और वह आपराधिक दुनिया से भी दूरी बना सकें. पुलिस कमिश्नर ने तीन युवकों को 1 वर्ष तक शराब न पीने व अन्य नशे से दूर रहने की सजा दी है. साथ में क्षेत्र के थाने में रोज हाजिरी लगाने को कहा है.
ट्रांसपोर्ट की गाड़ियों में करते थे तोड़फोड़ः बता दें कि थाना क्षेत्र स्थित निरंजनपुर में ट्रांसपोर्ट की गाड़ियों को खड़ा कराने के एवज में 3 बदमाश एंट्री मांगते थे और न देने पर गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ करते थे. इसी मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर ने बदमाशों को अनोखी शर्तों के आधार पर उन्हें माफी दी है और यह आदेश देकर छोड़ा गया है कि वह क्षेत्र में अब बदमाशी नहीं करेंगे और किसी भी तरह का कोई नशा नहीं करेंगे. यदि वह नशा करते हुए पाए जाते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ में उन्हें कहा गया कि रोजाना शाम को उन्हें पुलिस थाने में अपनी हाजिरी लगानी होगी. इसी के साथ क्षेत्र में अच्छे नागरिक का परिचय भी देना होगा.
युवाओं ने अपराध नहीं करने की लगाई थी गुहारः वहीं, युवाओं द्वारा पुलिस के पकड़े जाने पर माफी मांगी गई थी और आगे से अपराध नहीं करने की गुहार लगाई गई थी, जिस पर से कहा गया था कि वह छात्र हैं और पढ़ाई-लिखाई करते हैं, लेकिन उनसे गलती हो गई है. इसी को लेकर इस तरह की अनोखी सजा युवाओं को दी गई है.
क्राइम से जुड़ी खबरें... |
बदमाशों को पुलिस कमिश्नर ने दी अनूठी सजाः डीसीपी सूरज वर्मा ने बताया कि "ट्रांसपोर्ट की गाड़ियों से तोड़फोड़ करने वाले बदमाशों को पुलिस कमिश्नर ने अनूठी सजा दी है. उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नर ने युवाओं को एक साल तक नशे से दूर रहने की शर्त रखी है. नशा करते पाये जाने पर उन पर कड़ी कार्रवाई होगी."