इंदौर। देशभर में कोरोना से जारी जंग में जहां पुलिस दिन-रात तैनात होकर लोगों से लॉकडाउन का पालन करवा रही है, वहीं पुलिस घर-घर जाकर लोगों को खुशियां देने की कोशिश भी कर रही है. इसी कड़ी में शहर में एक ही दिन में तीन जगह सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए जन्मदिन मनाए गए.
रिटायर्ड शिक्षक का मनाया जन्मदिन
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के लगातार मामले सामने आने के बाद लोगों को अब तक सिर्फ पुलिस का सायरन सुनाई दे रहा था. इसी बीच एरोड्रम पुलिस ने छोटा बांगड़दा पर रहने वाले रिटायर शिक्षक के बेटे के कहने पर उनका जन्मदिन घर जाकर मनाया. वहीं जब पुलिस जन्मदिन मनाने घर पर पहुंची तो लोग चकित रह गए. इसके बाद घर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय सहित पुलिस विभाग के लिए कोरोना वायरस योद्धा जिंदाबाद के नारे भी लगाए. वहीं रिटायर शिक्षक भावुक हो गए और एरोड्रम थाना प्रभारी अशोक पाटीदार का आभार व्यक्त किया.
पूरे स्टॉफ समेत युवती का जन्मदिन मनाने पहुंचीं SI
SI कल्पना चौहान पूरे स्टॉफ के साथ क्षेत्र के ही कृष्णबाग कॉलोनी में रहने वाली प्रियांशी नाम की युवती का जन्मदिन मनाने पहुंची. जानकारी के मुताबिक प्रियांशी का जन्मदिन उसके परिजन बड़ी धूमधाम से मनाने वाले थे लेकिन महामारी कोरोना वायरस के कारण उन्हें इस कार्यक्रम को निरस्त करना पड़ा. जब परिजनों को सूचना मिली कि पुलिस स्वयं घर पर आकर आम जनता की खुशी के लिए उनका जन्मदिन मना रही है तो परिजनों ने पुलिस को अपना परिवार का सदस्य मानकर उन्हें बुलाकर जन्म उत्सव मनाया. इस दौरान कल्पना चौहान पूरे स्टॉफ के साथ जन्म उत्सव में शामिल होने पहुंची. साथ ही SI कल्पना चौहान ने युवती को गिफ्ट देकर भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा दी.
पुलिस आरक्षक का मनाया गया जन्मदिन
वहीं तीसरा मामला सामने आया इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में, जहां तैनात आरक्षक का भी जन्मदिन था. जब इस बात की जानकारी थाना प्रभारी को लगी तो वह ड्यूटी पर तैनात आरक्षक का जन्मदिन मनाने मौके पर पहुंचे और हर्षोल्लास के साथ आरक्षक का जन्मदिन मनाया.