ETV Bharat / state

कुख्यात आरोपी को इन्दौर पुलिस ने पकड़ा, कई राज्यो में दर्ज है मामला - इंदौर आरोपी पर अलग राज्यों में केस दर्ज

इंदौर पुलिस ने ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में भी कई तरह के मामले दर्ज हैं.

indore-police-caught-the-infamous-accused
आरोपी
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 10:55 AM IST

इंदौर। पुलिस ने कुख्यात आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के इंदौर के साथ ही अलग-अलग राज्यों में भी कई तरह के मामले दर्ज हैं. वह लगातार फरार चल रहा था, मुखबिर की सूचना के आधार पर इंदौर पुलिस ने कुख्यात आरोपी को गिरफ्तार किया है, उससे अब पूछताछ की जा रही है.

इंदौर शहर के सीमावर्ती जिलों व अन्य राज्यों से फरार सूचीबद्ध बदमाश आरोपी सलीम उर्फ गफ्फार खान को पकड़ा है, जोकि अंतराज्यीय अपराधी व निगरानीशुदा बदमाश है. आरोपी असम, गोवा और धामनोद जिला धार के मामलों में फरार चल रहा था. क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी सलीम उर्फ गफ्फार खान कई राज्यों से फरार चल रहा है, जो विगत एक दो दिन से इंदौर आया हुआ है. मुखबिर की सुचना पर ग्रीन पार्क कालोनी चंदन नगर क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए आरेपी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं आरोपी थाना धामनोद जिला धार के मामले में भी फरार पाये जाने से उसे अग्रिम कार्रवाई के लिए थाना धामनोद के सुपुर्द किया गया है. आरोपी के संबंध में गोवा पुलिस व असम पुलिस को भी सुचना दी गई है. जिनके द्वारा प्रोडक्शन वारंट जारी कर आरोपी की औपचारिक गिरफ्तारी ली जाएगी, क्योकि आरोपी उपरोक्त राज्यों के अपराधों में फरार चल रहा था.

ड्रग्स मामले में 'सम्राट' की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस को 13 मार्च तक मिला रिमांड



फर्जी मामलों में फंसता था आरोपी

बताया जा रहा है कि किशोर काकूमल केसवानी, दीपक केसवानी मूलरूप से जिला ठाणे महाराष्ट्र राज्य के रहने वाले हैं. जिनके द्वारा अनावेदक अनिल भगवानदास जयसिंघानी, गफ्फार खां, अनिल राजवानी और हीरो केवलरमानी व अन्य के विरुद्ध यह शिकायत की गई है कि अनावेदकगणों द्वारा आवेदकगणों के खिलाफ मध्यप्रदेश राज्य में झूठा प्रकरण (जैसे झूठा रेप केस, झूठा हत्या के प्रयास का केस) संबंधी केस दर्ज कराने का प्रयास किया गया है. षड्यंत्र में शामिल लोगों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के लिए आवेदक ने आवेदन पत्र प्रस्तुत किया है. जांच क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा की गई जिसमें यह बात सामने आई कि आवेदक की उल्लास नगर में स्थित प्रापर्टी को जबरन दबाव डालकर हथियाने का प्रयास करने वाले लोग असफल रहे तो उल्लास नगर के रहने वाले अनिल भगवानदास जयसिंघानी को प्रापर्टी हथियाने के क्रम में शामिल कर लिया गया, जोकि स्थानीय थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है. उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. वर्ष 2015 में बदमाश अनिल जयसिंघानी, प्रापर्टी को प्राप्त करने की नियत से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से हस्तक्षेप कर रहा था. उसने फरियादी से जान से मारने की धमकी देकर विवाद किया था, तब आवेदक द्वारा महाबलेश्वर जिला सतारा थाने में रिपोर्ट कराई गई थी.

इसके बाबजूद आवेदकगणों को झूंठे मामले में फंसाने का प्रयास किया, अनिल जयंसिघानी द्वारा गफ्फार खान व अन्य की मदद से थाना अंजुना बीच गोवा पुलिस थाने में आवेदक किशोर काकुमल के खिलाफ दर्ज है, एक महिला मित्र के जरिए अपराध धारा 328, 376 का मामला दर्ज करा दिया. किशोर काकुमल द्वारा जमानत पर बाहर आने के बाद प्रकरण में विवेचना के दौरान ही अपनी बेगुनाही के सबूत गोवा पुलिस के समक्ष प्रस्तुत किये गए. जोकि रेप का झूठा पाया गया, मामले में गोवा पुलिस द्वारा अंतिम रिपोर्ट खारिजी न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत की गई. लेकिन झूठे केस में फंसाये जाने की साजिश के चलते अनावेदकगणों पर अपराध पंजीबध्द कर लिया गया था, जिसमें अब तक हीरो केवलरमानी, महिला तुलिका कटारे तथा महेश तन्ना की गिरफ्तारी की गई थी, लेकिन गफ्फार खान, जयसिघानी व उसने अन्य साथी अभी भी फरार चल रहे .थे जिनके खिलाफ गैर जमानती वांरट जारी था.


अन्य आरोपी के यह है मामले

आरोपी अनिल जयसिंघानी ने गुजरात हाईकोर्ट के समक्ष ईडी द्वारा जारी गैर जमानती वांरट निरस्त करने के लिए फर्जी दस्तावेज का उपयोग किया गया था. इसमें थाना सोला पुलिस स्टेशन अहमदाबाद गुजरात में मामला दर्ज किया गया था. जिसमें आवेदक का भतीजा दीपक केसवानी प्रकरण का फरियादी है. किशोर काकुमल केसवानी को पता चला कि अनिल जयसिंघानी अपने संपर्क वाले लोगों से असम राज्य में सांठगाठ कर आवेदक के परिजनों पर झूठा मामला दर्ज कराने की फिराक में है. तो आवेदक द्वारा ऐसे अपराध पंजीबध्द होने की आंशका के संबंध में असम राज्य मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव गृह विभाग, पुलिस महानिदेशक को आवेदन पत्र व ई-मेल दिए गए, लेकिन थाना सीलापाथार पुलिस जिला देमाजी असम के पुलिस अधिकारी राजा सरकार आवेदक के आफिस मुंबई गिरफ्तारी के लिए आए. तब आवेदक व उसके पार्टनर नंद जेठानी व अमर जेठानी के खिलाफ मादक पदार्थ (कोकीन) का प्रकरण असम में पंजीबध्द होना पता चला.

इंदौर। पुलिस ने कुख्यात आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के इंदौर के साथ ही अलग-अलग राज्यों में भी कई तरह के मामले दर्ज हैं. वह लगातार फरार चल रहा था, मुखबिर की सूचना के आधार पर इंदौर पुलिस ने कुख्यात आरोपी को गिरफ्तार किया है, उससे अब पूछताछ की जा रही है.

इंदौर शहर के सीमावर्ती जिलों व अन्य राज्यों से फरार सूचीबद्ध बदमाश आरोपी सलीम उर्फ गफ्फार खान को पकड़ा है, जोकि अंतराज्यीय अपराधी व निगरानीशुदा बदमाश है. आरोपी असम, गोवा और धामनोद जिला धार के मामलों में फरार चल रहा था. क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी सलीम उर्फ गफ्फार खान कई राज्यों से फरार चल रहा है, जो विगत एक दो दिन से इंदौर आया हुआ है. मुखबिर की सुचना पर ग्रीन पार्क कालोनी चंदन नगर क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए आरेपी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं आरोपी थाना धामनोद जिला धार के मामले में भी फरार पाये जाने से उसे अग्रिम कार्रवाई के लिए थाना धामनोद के सुपुर्द किया गया है. आरोपी के संबंध में गोवा पुलिस व असम पुलिस को भी सुचना दी गई है. जिनके द्वारा प्रोडक्शन वारंट जारी कर आरोपी की औपचारिक गिरफ्तारी ली जाएगी, क्योकि आरोपी उपरोक्त राज्यों के अपराधों में फरार चल रहा था.

ड्रग्स मामले में 'सम्राट' की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस को 13 मार्च तक मिला रिमांड



फर्जी मामलों में फंसता था आरोपी

बताया जा रहा है कि किशोर काकूमल केसवानी, दीपक केसवानी मूलरूप से जिला ठाणे महाराष्ट्र राज्य के रहने वाले हैं. जिनके द्वारा अनावेदक अनिल भगवानदास जयसिंघानी, गफ्फार खां, अनिल राजवानी और हीरो केवलरमानी व अन्य के विरुद्ध यह शिकायत की गई है कि अनावेदकगणों द्वारा आवेदकगणों के खिलाफ मध्यप्रदेश राज्य में झूठा प्रकरण (जैसे झूठा रेप केस, झूठा हत्या के प्रयास का केस) संबंधी केस दर्ज कराने का प्रयास किया गया है. षड्यंत्र में शामिल लोगों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के लिए आवेदक ने आवेदन पत्र प्रस्तुत किया है. जांच क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा की गई जिसमें यह बात सामने आई कि आवेदक की उल्लास नगर में स्थित प्रापर्टी को जबरन दबाव डालकर हथियाने का प्रयास करने वाले लोग असफल रहे तो उल्लास नगर के रहने वाले अनिल भगवानदास जयसिंघानी को प्रापर्टी हथियाने के क्रम में शामिल कर लिया गया, जोकि स्थानीय थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है. उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. वर्ष 2015 में बदमाश अनिल जयसिंघानी, प्रापर्टी को प्राप्त करने की नियत से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से हस्तक्षेप कर रहा था. उसने फरियादी से जान से मारने की धमकी देकर विवाद किया था, तब आवेदक द्वारा महाबलेश्वर जिला सतारा थाने में रिपोर्ट कराई गई थी.

इसके बाबजूद आवेदकगणों को झूंठे मामले में फंसाने का प्रयास किया, अनिल जयंसिघानी द्वारा गफ्फार खान व अन्य की मदद से थाना अंजुना बीच गोवा पुलिस थाने में आवेदक किशोर काकुमल के खिलाफ दर्ज है, एक महिला मित्र के जरिए अपराध धारा 328, 376 का मामला दर्ज करा दिया. किशोर काकुमल द्वारा जमानत पर बाहर आने के बाद प्रकरण में विवेचना के दौरान ही अपनी बेगुनाही के सबूत गोवा पुलिस के समक्ष प्रस्तुत किये गए. जोकि रेप का झूठा पाया गया, मामले में गोवा पुलिस द्वारा अंतिम रिपोर्ट खारिजी न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत की गई. लेकिन झूठे केस में फंसाये जाने की साजिश के चलते अनावेदकगणों पर अपराध पंजीबध्द कर लिया गया था, जिसमें अब तक हीरो केवलरमानी, महिला तुलिका कटारे तथा महेश तन्ना की गिरफ्तारी की गई थी, लेकिन गफ्फार खान, जयसिघानी व उसने अन्य साथी अभी भी फरार चल रहे .थे जिनके खिलाफ गैर जमानती वांरट जारी था.


अन्य आरोपी के यह है मामले

आरोपी अनिल जयसिंघानी ने गुजरात हाईकोर्ट के समक्ष ईडी द्वारा जारी गैर जमानती वांरट निरस्त करने के लिए फर्जी दस्तावेज का उपयोग किया गया था. इसमें थाना सोला पुलिस स्टेशन अहमदाबाद गुजरात में मामला दर्ज किया गया था. जिसमें आवेदक का भतीजा दीपक केसवानी प्रकरण का फरियादी है. किशोर काकुमल केसवानी को पता चला कि अनिल जयसिंघानी अपने संपर्क वाले लोगों से असम राज्य में सांठगाठ कर आवेदक के परिजनों पर झूठा मामला दर्ज कराने की फिराक में है. तो आवेदक द्वारा ऐसे अपराध पंजीबध्द होने की आंशका के संबंध में असम राज्य मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव गृह विभाग, पुलिस महानिदेशक को आवेदन पत्र व ई-मेल दिए गए, लेकिन थाना सीलापाथार पुलिस जिला देमाजी असम के पुलिस अधिकारी राजा सरकार आवेदक के आफिस मुंबई गिरफ्तारी के लिए आए. तब आवेदक व उसके पार्टनर नंद जेठानी व अमर जेठानी के खिलाफ मादक पदार्थ (कोकीन) का प्रकरण असम में पंजीबध्द होना पता चला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.