इंदौर। शहर के तिलक नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों सुनील शर्मा ने अपनी पत्नी सहित अपने साले पर चोरी का प्रकरण दर्ज करवाया था. पुलिस ने इस मामले में चोरी की शंका में फरियादी की पत्नी को आरोपी मानते हुए उसे गिरफ्तार किया और उसके बाद पुलिसकर्मियों ने थाने में ले जाकर जमकर पिटाई की. पुलिस की पिटाई से महिला के शरीर पर कई जगहों पर बर्बरता के निशान हैं. पुलिस ने उसे इतना पीटा कि उसका एक हाथ भी टूट गया.
पुलिस की जांच जारी : जेल से छूटकर महिला पूरे मामले की शिकायत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से की. इसके बाद डीसीपी अभिषेक आनंद ने मामले में जांच कर 2 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके पति सुनील शर्मा का एक अन्य महिला से संबंध है, जब उसने विरोध किया तो पति ने अपने रिश्तेदार की मदद से चोरी का झूठा प्रकरण दर्ज करवा दिया. इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़कर जमकर पीटा.
ये खबरें भी पढ़ें... |
पति ने साजिश कर फंसाया : पीड़िता का कहना है कि अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने योजनाबद्ध तरीके से चोरी का आरोप लगाकर उसे बदनाम करने की नियत से चोरी का प्रकरण दर्ज करवाया है. वहीं पुलिस ने भी इस पूरे मामले में किसी तरह की कोई जांच नहीं की और सीधे उसे पकड़ कर पिटाई कर दी. इस मामले में डीसीपी अभिषेक आनंद का कहना है कि "चोरी के मामले में संदिग्ध महिला को हिरासत में लिया गया था, वहीं 2 पुलिसकर्मी और एक महिला पुलिसकर्मी ने महिला के साथ मारपीट की है. इस पूरे मामले में प्रारंभिक तौर पर पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, तो वहीं इस पूरे मामले में आरक्षक कुलदीप और एक महिला आरक्षक के खिलाफ मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में भी प्रकरण दर्ज किया गया है. जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."