इंदौर। इंदौर में अपराधियों की धरपकड़ जारी है. जहां सोमवार को इंदौर की गांधीनगर पुलिस ने एक व्यक्ति को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.
इंदौर की गांधीनगर पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में एक बदमाश पिस्टल लेकर घूम रहा है और किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है. सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा और उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद की है. पुलिस पकड़े गए आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड तलाश रही है. वहीं आरोपी किस वारदात को लेकर पिस्टल लेकर क्षेत्र में घूम रहा था इसके बारे में भी पुलिस सख्ती से उससे पूछताछ कर रही है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया है.