इंदौर। एमपी पुलिस ने रेप के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है. पिछले दिनों पीड़िता ने सीएम हेल्पलाइन में आरोपी को पकड़ने के लिए शिकायत की थी और उसी के बाद डीसीपी ने इस पूरे मामले में साइबर सेल की मदद लेते हुए आरोपी के खिलाफ जांच पड़ताल कर पंजाब के चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है. तकरीबन डेढ़ साल पहले इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा जो एमपीपीएससी की तैयारी कर रही थी उसके साथ आरोपी युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. आरोपी और पीड़िता दोनों एमपीपीएससी की तैयारी करने के लिए राऊ थाना क्षेत्र में रहे थे और यहीं पर आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और फिर फरार हो गया था.
Also Read |
फरारी काट रहा था आरोपी: आरोपी मूलत: उत्तर प्रदेश का था घटना को अंजाम देने के बाद मामले की शिकायत के पहले ही फरार हो गया था. इसके बाद पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था. इसी दौरान पीड़िता ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत कर दी. पिछले कुछ दिनों से इंदौर के डीसीपी आदित्य मिश्रा लगातार सीएम हेल्पलाइन के शिकायतकर्ताओं से ऑनलाइन जुड़ कर उनसे बात कर रहे हैं. पिछले दिनों मामले में उन्होंने पीड़िता से बात की और इसके बाद डीसीपी ने साइबर टीम को एक्टिव किया और आरोपी की लोकेशन निकाली. आरोपी एक फैक्ट्री में नाम बदलकर काम रहा था. इंदौर पुलिस की एक टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और इंदौर लेकर आ गई