ETV Bharat / state

Crime: बाणगंगा हत्याकांड के 5 आरोपी पकड़ाए, 2 की तलाश जारी - बाणगंगा हत्याकांड

बाणगंगा थाना क्षेत्र में युवक की हत्या के मामले में फरार चल सात आरोपियों में से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं दो आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिनकी तलाश जारी है. दो पक्ष के बीच विवाद में एक युवक की हत्या की गई थी.

indore police arrested 5 accused in Banganga murder case
बाणगंगा हत्याकांड में पकड़े गए 5 आरोपी, 2 की तलाश जारी
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 11:38 PM IST

इंदौर। शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं माैमले में अब भी दो आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. दरअसल, ऋषि नगर इलाके में रहने वाले दो परिवारों के बीच आपसी विवाद कुछ ज्यादा ही बढ़ गया था. इस दौरान मारपीट में राज कुमायूं नामक युवक की चाकू लगने से मौत हो गई थी. शिकायत के बाद से पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है.

बोरिंग को लेकर शुरू हुआ था विवाद

थाना प्रभारी राजेश सोनी ने बताया कि 3 महीने पहले बोरिंग को लेकर आमने-सामने रहने वाले दो पक्षों में विवाद हो गया था. वहीं 2 दिन पहले आरोपी रेखा बाई के बच्चे ने दूसरे पक्ष के किसी युवक को चांटा मार दिया था, जिससे विवाद और बढ़ गया. उस ही रात में रेखा वर्मा के घर पर शशि पासी, छोटू पासी, विजय, अंशुल, मोनू , सुशील और शुभम ने पत्थरों से हमला कर दिया. घर के बाहर खड़ी पड़ोसियों की गाड़ियों में भी आग लगा दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष को समझाइश देकर मामला शांत कराया. वहीं अगले दिन दोपहर में रेखा वर्मा के परिवार और शशि पासी के परिवार फिर आमने-सामने आ गए. जिसमें जमकर मारपीट और चाकूबाजी हुई. इस दौरान राजू कुमायूं की चाकू लगने से मौत हो गई.

पुलिस पर लगाए थे गंभीर आरोप

इस पूरे मामले में फरियादी पक्ष ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप भी लगाए है. इसे लेकर थाना प्रभारी का कहना था कि जब भी दोनों पक्ष शिकायत लेकर थाने पर आए तो उनकी रिपोर्ट दर्ज की गई. इसी के साथ बीजेपी नेता गोलू शुक्ला के दबाव में कार्रवाई नहीं करने के आरोप भी पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लगाए थे. उसको लेकर भी थाना प्रभारी का कहना है कि जो अपराध हुआ है उसके खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

इंदौर: वर्चस्व को लेकर दो गुटों में लड़ाई, घटना में दो घायल, एक की हालत नाजुक

हत्या के 5 आरोपी गिरफ्तार, 2 की तलाश

इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद पुलिस ने फरियादी पक्ष की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. मामले में आरोपियों को चिन्हित करते हुए 24 घंटे से भी कम समय में हिरासत में ले लिया. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि इन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इंदौर। शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं माैमले में अब भी दो आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. दरअसल, ऋषि नगर इलाके में रहने वाले दो परिवारों के बीच आपसी विवाद कुछ ज्यादा ही बढ़ गया था. इस दौरान मारपीट में राज कुमायूं नामक युवक की चाकू लगने से मौत हो गई थी. शिकायत के बाद से पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है.

बोरिंग को लेकर शुरू हुआ था विवाद

थाना प्रभारी राजेश सोनी ने बताया कि 3 महीने पहले बोरिंग को लेकर आमने-सामने रहने वाले दो पक्षों में विवाद हो गया था. वहीं 2 दिन पहले आरोपी रेखा बाई के बच्चे ने दूसरे पक्ष के किसी युवक को चांटा मार दिया था, जिससे विवाद और बढ़ गया. उस ही रात में रेखा वर्मा के घर पर शशि पासी, छोटू पासी, विजय, अंशुल, मोनू , सुशील और शुभम ने पत्थरों से हमला कर दिया. घर के बाहर खड़ी पड़ोसियों की गाड़ियों में भी आग लगा दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष को समझाइश देकर मामला शांत कराया. वहीं अगले दिन दोपहर में रेखा वर्मा के परिवार और शशि पासी के परिवार फिर आमने-सामने आ गए. जिसमें जमकर मारपीट और चाकूबाजी हुई. इस दौरान राजू कुमायूं की चाकू लगने से मौत हो गई.

पुलिस पर लगाए थे गंभीर आरोप

इस पूरे मामले में फरियादी पक्ष ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप भी लगाए है. इसे लेकर थाना प्रभारी का कहना था कि जब भी दोनों पक्ष शिकायत लेकर थाने पर आए तो उनकी रिपोर्ट दर्ज की गई. इसी के साथ बीजेपी नेता गोलू शुक्ला के दबाव में कार्रवाई नहीं करने के आरोप भी पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लगाए थे. उसको लेकर भी थाना प्रभारी का कहना है कि जो अपराध हुआ है उसके खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

इंदौर: वर्चस्व को लेकर दो गुटों में लड़ाई, घटना में दो घायल, एक की हालत नाजुक

हत्या के 5 आरोपी गिरफ्तार, 2 की तलाश

इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद पुलिस ने फरियादी पक्ष की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. मामले में आरोपियों को चिन्हित करते हुए 24 घंटे से भी कम समय में हिरासत में ले लिया. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि इन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.