इंदौर। 20 जुलाई की रात हुई अक्षय सिलावट की हत्या के चारों आरोपियों को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि पैसों के लेन-देन के चलते अक्षय के साथियों ने ही उसकी हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने चारों आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.
पुलिस ने बताया कि अक्षय ने छोटू पंडित नाम के शख्स से पांच हजार रुपए लिए थे. जिसे वह समय से लोटा नहीं पाया था. जिसके चलते छोटू, रोहित, विकास और शिवम ने उसकी हत्या कर दी. चारों ने अक्षय को विराट नगर मैदान में बुलाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद से ही चारों आरोपी फरार थे.
20 जुलाई की रात इंदौर के आजाद नगर पुलिस को सूचना मिली थी. विराट नगर के खाली मैदान में बाइक के ऊपर एक लाश पड़ी है. पुलिस ने मामले की जांच की तो युवक का नाम अक्षय सिलावट बताया गया था.