इंदौर। देश भर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बवाल मचा हुआ है. जिसे देखते हुए शहर में पुलिस ने अलर्ट घोषित किया हुआ है. सभी संवेदनशील क्षेत्र पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. वहीं सोशल मीडिया और सीसीटीवी से भी लगातार पुलिस मॉनिटरिंग कर रही है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में एसपी सूरज वर्मा ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर शहर में अलर्ट के बारे में जानकारी दी.
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में हो रहे आक्रामक विरोध प्रदर्शन को देखते हुए इंदौर पुलिस ने अलर्ट घोषित करने के साथ ही सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी निरस्त कर दी है. वहीं नागरिकता संशोधन कानून को लेकर सोशल मीडिया पर किसी तरह की कोई विवादित पोस्ट की जाती है तो उस पर पुलिस कार्रवाई करेगी. शनिवार और रविवार को भी कई जगहों पर पुलिस अलर्ट मोड पर नजर आएगी.