इंदौर। हिंदू नव वर्ष पर इंदौर के पितृ पर्वत पर हजारों लोगों ने एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया. इस धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेने के लिए आसपास के जिलों से सैकड़ों लोग पहुंचे थे. अनुष्ठान के आयोजक भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने उपस्थित सभी लोगों को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने के लिए हाथ उठाकर संकल्प दिलाया.
भक्ति मार्ग से छूटेगा नशा: इंदौर के पितृ पर्वत पर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में श्री श्री रविशंकर के अलावा महामंडलेश्वर मां कनकेश्वरी देवी, महामंडलेश्वर चिन्मयानंद महाराज एवं प्रसिद्ध गायक सुरेश वाडकर ने हिस्सा लिया. इस दौरान श्री श्री रविशंकर ने कहा कि समाज के युवा वर्ग में तेजी से नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है. उन्हें इस कुसंगति से रोकने में हनुमान चालीसा का पाठ मददगार साबित हो सकता है.
इंदौर पितृ पर्वत की ये खबरें जरूर पढ़ें... |
निराशा से उबरेंगे लोग: भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'हनुमान चालीसा का पाठ स्वास्तिक चेतना और नई ऊर्जा का संचार करता है. इससे नकारात्मकता और निराशा के भाव से उबरकर लोग भक्ति भाव के नशे में डूब सकते हैं. यही वजह है कि इस अनुष्ठान में भाग लेने के लिए हजारों लोग पितृ पर्वत पर पहुंचे. यहां उन्होंने सुरेश वाडकर की आवाज में संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ किया.'