भोपाल। इंदौर फॉर्मेसी कॉलेज के छात्रों ने बीच सत्र में फीस बढ़ाए जाने को लेकर राजधानी स्थित एडमिशन फीस रेगुलेटरी कमिटी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि एडमिशन के समय उन्हें कॉलेज प्रबंधन ने 64 हज़ार फीस बताई थी, जिसे एक सेमेस्टर के बाद ही बढ़ाकर 81 हज़ार कर दी गई.
फीस बढ़ोतरी को लेकर छात्रों में खासी नाराजगी है. मामले को लेकर छात्रों ने एडमिशन फीस रेगुलेटरी कमेटी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर फीस कम किए जाने की मांग की. छात्रों का कहना है कि अगर फीस कम नहीं की गई तो छात्रों को बीच सत्र में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ेगी. प्रदर्शन के बाद देखना होगा कि छात्रों की समस्याओं को लेकर एएफआरसी क्या कदम उठाता है.