ETV Bharat / state

Indore Crime News: क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा, मौके से 4 लोग गिरफ्तार, पुलिस ने किया जल्द ही और खुलासे का दावा

इंदौर में क्राइम ब्रांच ने क्रिकेट पर सट्टा खिलाने के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. मौके से सट्टा खिलाने की सामग्री भी जब्त की गई है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Indore Online betting on cricket
क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा, मौके से 4 लोग गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 22, 2023, 1:55 PM IST

इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में 300 से अधिक जगहों पर आरोपियों द्वारा आईडी बनाकर ऑनलाइन सट्टा संचालित किया जा रहा था. पुलिस जल्द ही कुछ और बड़े खुलासे करने की बात कर रही है. इंदौर क्राइम ब्रांच को पिछले दिनों मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के सहकार कॉलोनी में ऑनलाइन क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित किया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने संबंधित जगह पर दबिश दी.

मकान मालिक पर भी कार्रवाई : छापे के दौरान वहां से राहुल चौधरी, सचिन सिंह, विजय राज सिंह पवार एवं मकान मालिक राजेश को गिरफ्तार किया है. बता दें कि दो आरोपी देवास के टोंक खुर्द के रहने वाले हैं तो वहीं एक आरोपी खरगोन का रहने वाला है. पुलिस ने सट्टा संचालित करने पर मकान मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की है. आरोपी मैनेजर विशाल सोलंकी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर डैडी वेबसाइट के माध्यम से सट्टा संचालित कर रहा था और उसने इस जगह को कंट्रोल रूम के रूप में बना रखा था.

ये खबरें भी पढ़ें...

आईडी, पासवर्ड जेनरेट किए : आरोपी ने बताया कि यहां से तकरीबन 300 से अधिक लोगों को उनके द्वारा आईडी पासवर्ड दी जा रही थी, जिसके माध्यम से वह यहां से बैठकर ऑनलाइन सट्टा संचालित करते थे. पुलिस ने इनके कब्जे से एक लैपटॉप, चार मोबाइल, चार कंप्यूटर, चार सीपीयू व अन्य सामग्री भी जब्त की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इस मामले में क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है और जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता है.

इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में 300 से अधिक जगहों पर आरोपियों द्वारा आईडी बनाकर ऑनलाइन सट्टा संचालित किया जा रहा था. पुलिस जल्द ही कुछ और बड़े खुलासे करने की बात कर रही है. इंदौर क्राइम ब्रांच को पिछले दिनों मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के सहकार कॉलोनी में ऑनलाइन क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित किया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने संबंधित जगह पर दबिश दी.

मकान मालिक पर भी कार्रवाई : छापे के दौरान वहां से राहुल चौधरी, सचिन सिंह, विजय राज सिंह पवार एवं मकान मालिक राजेश को गिरफ्तार किया है. बता दें कि दो आरोपी देवास के टोंक खुर्द के रहने वाले हैं तो वहीं एक आरोपी खरगोन का रहने वाला है. पुलिस ने सट्टा संचालित करने पर मकान मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की है. आरोपी मैनेजर विशाल सोलंकी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर डैडी वेबसाइट के माध्यम से सट्टा संचालित कर रहा था और उसने इस जगह को कंट्रोल रूम के रूप में बना रखा था.

ये खबरें भी पढ़ें...

आईडी, पासवर्ड जेनरेट किए : आरोपी ने बताया कि यहां से तकरीबन 300 से अधिक लोगों को उनके द्वारा आईडी पासवर्ड दी जा रही थी, जिसके माध्यम से वह यहां से बैठकर ऑनलाइन सट्टा संचालित करते थे. पुलिस ने इनके कब्जे से एक लैपटॉप, चार मोबाइल, चार कंप्यूटर, चार सीपीयू व अन्य सामग्री भी जब्त की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इस मामले में क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है और जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.