इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच की तैयारियों को जहां एमपीसीए ने अंतिम रूप दे दिया है, तो वहीं पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर अंतिम रूप देने में जुट गई है. मैच की सुरक्षा के लिए तकरीबन डेढ़ हजार से अधिक जवान स्टेडियम के आसपास लगाया जाएगा. ट्रैफिक को भी इस दौरान डायवर्ट करने की योजना पुलिस के द्वारा बनाई गई है.
होल्कर स्टेडियम में 20वां अंतर्राष्ट्रीय मैचः भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला कल मंगलवार को 24 जनवरी को होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीम रविवार दोपहर इंदौर पहुंच चुकी है. न्यूजीलैंड 6 साल बाद मैच खेलने इंदौर आई है. इंदौर के ऊषाराजे होल्कर स्टेडियम में 20वां मौका है जब किसी इंटरनेशनल मैच की मेजबानी मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन करने जा रहा है. मैच को लेकर स्टेडियम के अंदर तैयारियां अंतिम दौर पर है.आज दोनों ही टीमें होल्कर स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए पहुंची थीं.
यातायात व्यवस्था भी संभालेगी पुलिसः इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के मुताबिक डेढ़ हजार से ज्यादा का पुलिस बल स्टेडियम के आसपास सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेगा. इसके साथ ही ट्रैफिक की समस्याओं का सामना आम जनता को न करना पड़े इसके लिए अलग-अलग चौराहों पर पुलिस पार्टी को भी तैनात किया गया है. यह पार्टी आने वाले यातायात को संभालेंगी. इंदौर के जंजीरवाला चौराहे से रीगल की तरफ जाने वाले मार्ग को परिवर्तित किया जाएगा. इसके साथ ही टिकट की कालाबाजारी न हो इसको लेकर खुफिया पुलिस को भी स्टेडियम के आसपास तैनात किया गया है. पिछले दिनोंं की पुलिस ने टिकट ब्लैक करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी.
टिकटों की कालाबाजारी करते 4 पकड़ेः दूसरी ओर तेजाजी नगर पुलिस ने मंगलवार को होने वाले भारत-न्यूजीलैंड मैच टिकटों की कालाबाजारी करने वाले चार युवकों पकड़ने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए युवकों से पुलिस ने 16 मैच के टिकट जब्त किए है. आरोपियों ने ब्लैक में टिकट बेचा था. इसी आधार पर पुलिस ग्राहक बनकर आरोपीयो तक पहुंची. पकड़े गए युवक निजी कंपनी के कर्मचारी है. इनसे 16 टिकट पुलिस ने बरामद किए हैं. पुलिस चारों आरोपीयों पर मनोरंजन कर अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.
इंस्टाग्राम से बुक किए थे 16 टिकटः मैच की टिकटों की कालाबाजारी को रोकने के लिए पुलिस द्वारा लाख जतन किये जा रहे है. इसके बावजूद टिकटों की कालाबाजारी लगातार की जा रही है. रविवार रात तेजाजी नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इंस्टाग्राम आइडी से एक आरोपी ने टिकट संबंधी जानकारी शेयर की थी. जहां पर पुलिस द्वारा ग्राहक बनकर संपर्क किया और चार आरोपी शानू , विक्रम, एजाज और तुषार को पकड़ा गया. उसने बताया कि वह कॉल सेंटर में जॉब करता है. वहीं पकड़े गए आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि इंस्टाग्राम आइडी से 16 टिकट बुक किए थे. सभी टिकट पुलिस ने जब्त जब्त कर लिए है. बहरहाल इंदौर क्राइम ब्रांच ने अब तक 40 टिकट बरामद कर चुकी है. अधिकांश मामलों में टिकट सेशल मीडिया के माध्यम से बेचने का प्रयास किया गया था.