इंदौर। जनपद में आत्महत्याओं के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. इसी कड़ी में एमआईजी थाना क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. दरअसल, वैलेंटाइन के दिन पालतू कुत्ते के वियोग में डिप्रेशन में आकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
कुत्ते के वियोग में युवक ने की आत्महत्याः जानकारी के अनुसार एमआइजी थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक ने अपने पालतू कुत्ते से काफी ज्यादा प्यार करता था. उसने जिसका नाम मल्हार रखा था. मल्हार के कारण कॉलोनी के लोग काफी परेशान थे. पिछले दिनों कुत्ते मल्हार की शिकायत भी कॉलोनी के रहवासियों ने युवक के परिजनों से की थी. इस पर उसके माता-पिता ने कुत्ते मल्हार को कहीं दूसरी जगह छोड़ दिया, जिसके कारण युवक डिप्रेशन में रहने लगा और वैलेंटाइन डे की देर रात को युवक ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पालतू कुत्ते को लेकर युवक के द्वारा आत्महत्या का कदम उठाने से सभी लोग हैरान हैं. वहीं, दूसरी ओर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
घटना के बाद युवक के द्वारा आत्महत्या करने की सूचना एमआईजी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचा दिया है. वहीं, परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू की है. बताया जा रहा है कि अमन एक कंपनी में काम करता था.
इस मामले में थाना एमआईजी के जांच अधिकारी एमके सिंह ने बताया कि "थाना क्षेत्र के अंतर्गत में आनी वाली कॉलोनी में एक युवक ने कुत्ते के वियोग में आत्महत्या की है. साथ में उन्होंने कहा कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर परिजनों के बयानों को दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल में भेज दिया है.