इंदौर। जमीन के नाम पर धोखाधड़ी के मामले एक के बाद एक सामने आ रहे हैं. वहीं, इसी कड़ी में मंगलवार को भूमाफिया के खिलाफ शिकायत लेकर एक महिला पुलिस जनसुनवाई में पहुंची. यहां महिला ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. इस पर पुलिस अधिकारियों ने पीड़िता की शिकायत पर जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. वहीं, पीड़िता का कहना है कि तकरीबन 3 बार वह जनसुनवाई में ये शिकायत लेकर आ चुकी है.
भूमाफियाओं के खिलाफ की शिकायतः मिली जानकारी के अनुसार खजराना थाना क्षेत्र की एक महिला पुलिस जनसुनवाई में भूमाफियाओं के खिलाफ अपनी शिकायत लेकर पहुंची थी. महिला ने शिकायत में बताया कि उसके पिता पिछले कई सालों से जेल में बंद हैं, इसका फायदा उठाते हुए संस्था की जमीन को भूमाफिया किसी बिल्डर को ऊंचे दामों में बेचने की फिराक में लगे हुए हैं. इसका विरोध वह काफी समय से कर रही है, वहीं भूमाफिया उसको जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- |
आरोपियों के खिलाफ होगी कार्रवाईः इस मामले पर एसीपी जयंत राठौर ने कहा कि "महिला ने भूमाफिया के खिलाफ पुलिस जनसुनवाई में शिकायत की है. महिला की शिकायत के आधार पर थाना प्रभारी को जांच के आदेश दे दिए हैं, जो भी इस मामले में आरोपी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी."