इंदौर। गुड़ी पड़वा एवं हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में इंदौर में बीजेपी नेता ने भगवा यात्रा का आयोजन किया, जिसके कारण रहवासियों के साथ वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं इस यात्रा में ट्रैफिक नियमों को जमकर धज्जियां उड़ी. इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी हुई दिखाई दी. बता दें कि 2 दिन बाद गुड़ी पड़वा एवं हिन्दू नव वर्ष का महापर्व आने वाला है. इससे पहले ही इंदौर में बीजेपी नेता के द्वारा भगवा यात्रा का आयोजन किया गया. इस यात्रा में इंदौर शहर के कई वाहन चालकों ने हिस्सा लिया, जिसमें बड़ी संख्या में कार और बाइक लेकर कार्यकर्ता यात्रा में शामिल हुए.
यात्रा में ट्रैफिक नियमों की अवहेलनाः इस यात्रा का शुभारंभ इंदौर के बाईपास से हुआ और विभिन्न क्षेत्रों से गुजरी. वहीं इस यात्रा का समापन इंदौर के राजवाड़ा में हुआ. इस यात्रा के दौरान जमकर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं. इसको लेकर पुलिस ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं पुलिस के सामने ही एक बाइक पर तीन सवारी बैठे हुए लोग नजर आ रहे थे. वहीं फोर व्हीलर कार के बोनट सहित अन्य जगह पर भी लोग बैठ कर स्टंट करते नजर आए. वहीं भाजपा नेता की भगवा यात्रा के दौरान क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित हो गई, जिसके कारण कई वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
Must Read:- ये भी पढ़ें... |
कार्यकर्ताओं को दिए थे ट्रैफिक नियम का पालन करने के निर्देशः वहीं इस यात्रा के आयोजक नानूराम कुमावत का कहना है कि 'कार्यक्रम में इस तरह के घटनाक्रम हो जाते हैं, लेकिन हमने सभी कार्यकर्ताओं को ट्रैफिक नियम का पालन करने के दिशा-निर्देश दिए थे''.