इंदौर। मध्यप्रदेश चुनाव की वोटिंग से एक दिन पहले देर रात में इंदौर में माहौल तनावपूर्ण हो गया. बीजेपी पार्षद पुष्पेंद्र सिंह चौहान भंवरकुआं क्षेत्र में जब घर-घर दस्तक देकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे थे तो इसी दौरान उस क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी आए. किसी बात को लेकर भाजपा पार्षद पुष्पेंद्र चौहान और नाना पाटवारी में बहस हो गई और बात मारपीट तक पहुंच गई. इसके बाद पूरा मामला जब थाने पहुंचा तो कांग्रेस और बीजेपी से जुड़े हुए कई कार्यकर्ता पहुंच गए.
पुलिस थाने में हुई बहस : वहीं पुलिस थाने में कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के बीच जमकर गहमागहमी हुई. इस दौरान थाने पर बीजेपी और कांग्रेस के बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के इकट्ठा होने के कारण जहां पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. इस पर भी हंगामा कम नहीं होने पर पुलिस ने आंसू गैस गोले छोड़े. इस प्रकार पुलिस ने कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं को तितर-बितर किया. इस मामले मे एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा का कहना है कि दोनों ही पक्षों की शिकायत पर प्रारंभिक तौर पर प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.
ALSO READ : |
खरगोन में वोटिंग के दौरान महिला की मौत : खरगोन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रूपखेडा में स्थित मतदान केंद्र पर शुक्रवार सुबह मतदान करने के लिए लाइन में 53 वर्षीय महिला भूरली बाई पति रामलाल लगी थी. इसी दौरान उसे अचानक हार्ट अटैक आया और घटनास्थल ही उसकी मौत हो गई. जिसके शव को पीएम के लिए अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सभी जिलों में मतदान प्रक्रिया करवाई जा रही है, जिसको लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक उत्साह नजर आ रहा है.