इंदौर। जिले में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है तो वहीं कुछ व्यक्ति इस बात का फायदा उठाकर लगातार अलग-अलग तरह के प्रकरण दर्ज करवाने के एवज में वसूली भी करने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में लसूड़िया पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. वहीं पूरे ही मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लसूड़िया थाना क्षेत्र के बापू गांधी नगर इलाके में रहने वाली एक पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर किराए से रहने वाला शिबू लोहार काफी लंबे समय से कमरे का किराया नहीं दे रहा था, जब इस बारे में उससे बात की तो शिबू ने मेरे के बेटे को दुष्कर्म के मामले के झूठे केस में फंसाने के लिए थाने में शिकायती आवेदन दिया और मामले में समझौता करने के लिए 5 लाख रुपये की मांग की.
आरोपी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला दर्जः मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. वहीं आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं आरोपी एक महिला के छेड़छाड़ के मामले को दुष्कर्म के मामले में दर्ज करवाने को लेकर 5 लाख रुपये की डिमांड कर रहा था. इसी मामले की जानकारी संबंधित व्यक्ति ने पुलिस को दे दी और पुलिस ने पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
Must Read:- क्राइम से जुड़ी खबरें... |
आरोपी की तालाश कर रही पुलिसः थाना लसूडिया के उपनिरीक्षक बीएल कुमरावत ने बताया कि महिला के द्वारा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उसके किराएदार शिबू लोहार की ओर से उसके बेटे को झूठे केस में फंसाने के लिए धमकी दी जा रही थी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी किराएदार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तालाश की जा रही है.