इंदौर। जिला अब सड़क हादसों का गढ़ बनता जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार सिटी बस पानी के टैंकर में पीछे से जा घुसी, जिसके कारण बस में बैठे यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर राहत-बचाव कार्य में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार आजाद नगर थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर एक तेज रफ्तार सिटी बस की पानी से भरे हुए टैंकर के साथ टक्कर हो गई. हादसे के वक्त बस यात्रियों से भरी हुई थी. हादसे के बाद सिटी बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
Chhindwara Accident News: तेज रफ्तार बस ने दो वाहनों को मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत, 4 लोग घायल
हादसे में कई यात्री घायलः बता दें कि ये हादसा इतना भीषण था कि पानी के टैंकर में घुसने के कारण बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, इस हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. मौके पर पहुंचकर पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से राहत बचाव कार्य में जुट गई और हादसे में घायल हुए यात्रियों को उपचार के लिए एंबुलेंस से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां घायल यात्रियों का इलाज चल रहा है. वहीं, आजाद नगर पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. साथ में पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार हुए ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है.
सांची प्वाइंट में घुसी आईसरः वहीं, जिले के एक दूसरे सड़क हादसे में राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के चोइथराम मंडी चौराहे के पास सांची प्वाइंट में तेज रफ्तार आईसर अनियंत्रित होकर घुस गई. आईसर की चपेट में आने के कारण सांची प्वाइं पर मौजूद एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल पहुंचाया गया है. वहीं सूचना मिलने पर राजेन्द्र नगर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है. वहीं, प्रारंभिक तौर पर यह बताया जा रहा है कि आईसर ट्रक की गति काफी तेज थी जिसके कारण आईसर ट्रक पर ड्राइवर कंट्रोल नहीं कर पाया और डिवाडर को तोड़ते हुए सांची पॉइंट में आकर घुस गया. इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया.