इंदौर। शहर में नाइट कल्चर की जब से शुरुआत हुई है तब से विवाद की घटनाएं सामने आ रही हैं. उन घटनाओं को कम करने के लिए इंदौर पुलिस लगातार अलग-अलग तरह के प्रयास करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में अब देर रात तक जो पब चालू रहते हैं. उनकी मॉनिटरिंग करने के लिए एक एप्लीकेशन पुलिस के द्वारा बनाया गया है और उसके माध्यम से उन पाबों पर अब पुलिस निगरानी रखेगी. इसके माध्यम से समय पर पब को बंद करने की जानकारी देगी.
पब को लेकर बनाया गया एप: इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पब 11 बजे के बाद भी चालू रहते हैं, जिसके कारण कई बार विवाद की घटनाएं सामने आती है. पिछले दिनों पुलिस ने पब संचालकों की मीटिंग लेकर उन्हें ऑनलाइन तरीके से उन पर निगरानी रखने के लिए एक गूगल जूम एप्लिकेशन की शुरुआत की है. शुरुआती तौर पर 42 पब एवं बार संचालक को एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा है, जिसमें 42 पब और बार के आसपास रहने वाले रहवासियों को भी ऐड किया हुआ है. इस ग्रुप में पुलिस के अधिकारियों के द्वारा 11:00 बजे एक जूम एप की मीटिंग एप्लीकेशन डाली जाएगी. उसके बाद प्रत्येक पब एवं बार संचालक को उसे जूम एप की मीटिंग एप्लीकेशन में जोड़कर पब और बार बंद होने की जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को देनी होगी. इस दौरान क्षेत्रीय रहवासी भी उस ग्रुप में जुड़े रहेंगे.
ये भी खबरें यहां पढ़ें: |
पब के बाउंसर को भी देंगे ट्रेनिंग: इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा कि " पब संचालक ने इस दौरान पब को बंद नहीं किया और क्षेत्रीय रहवासी ने उसे ग्रुप पर किसी तरह की कोई जानकारी दी तो तत्काल वरिष्ठ अधिकारी कार्रवाई कर उस पब और बार के खिलाफ एक्शन लेंगे. पुलिस इस दौरान कई और तरह के भी प्रयोग करने की बात कर रही है. कई बार देखने में आता है कि पब में मौजूद बाउंसर के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता है. जिसके चलते अब पुलिस ऐसे पब के बाउंसर को भी ट्रेनिंग देने की बात कर रही है."