इंदौर। इस विधानसभा चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करने के नाम पर मतदाताओं के बीच जमकर चुनावी घोषणाएं की जा रही हैं. यह बात और है कि निर्वाचन आयोग और संबंधित अधिकारी सब कुछ जानते बूझते अंजान बने हुए हैं. ऐसा ही घटनाक्रम इंदौर के क्षेत्र क्रमांक 2 में भाजपा प्रत्याशी रमेश मंडोला के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर नजर आया. जहां चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इंदौर को लेकर की गई रेलवे की तमाम घोषणाएं जमकर दोहराई.
इंदौर जंक्शन देश के प्रमुख रेलवे स्टेशन में शामिल: इस दौरान उन्होंने मतदाताओं की सभा को संबोधित करते हुए कहा इंदौर जंक्शन देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों में शामिल होने जा रहा है. जहां से तरफ से रेलवे लाइन जाकर इंदौर से जुड़ेंगे और देश के किसी भी हिस्से में जाने के लिए इंदौर से ट्रेन मिलना जल्द ही शुरू हो जाएगा. उन्होंने बताया कि इंदौर जंक्शन और आसपास के इलाके को संवारने के लिए 6000 करोड़ रुपए की अलग-अलग योजनाओं पर काम किया जा रहा है.
जिसमें खास तौर कर इंदौर मनमाड़ इंदौर झाबुआ धार अलीराजपुर सहित कई अन्य रेलवे लाइनों को डबल करने और इलेक्ट्रिक से जोड़ने का काम किया जा रहा है. इसके अलावा इंदौर रतलाम महू खंडवा अकोला लाइन करीब 6384 करोड़ की लागत से डाली जा रही है. वहीं इंदौर से जबलपुर बुधनी की करीब 205 किलोमीटर की लाइन पर 7474 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं. अश्विनी वैष्णव ने कहा रतलाम बांसवाड़ा और राजस्थान की ओर जाने वाली लाइन के विकास के लिए 4500 करोड रुपए की योजना है.
वहीं इंदौर से दाहोद झाबुआ धार की लाइन और इस रेलवे ट्रैक के विकास के लिए 1640 करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं. जिससे इंदौर भविष्य में रेलवे का एक बड़ा नेटवर्क और हब बनकर उभरेगा, इसके बाद प्रेस से चर्चा में उन्होंने कहा कि आचार संहिता कि किसी भी धारा का मैं उल्लंघन नहीं करूंगा, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने एक बार फिर तमाम घोषणाएं फिर से दोहरा दी.
ये भी पढ़ें... |
लालवानी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिनाई घोषणाएं: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की तरह ही आज इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने केंद्र सरकार द्वारा इंदौर के लिए स्वीकृत की गई 5500 करोड़ की लागत से चल रही सड़क परियोजना, 3200 करोड़ रुपए से ज्यादा की रेल परियोजनाओ समेत एयर कनेक्टिविटी, हेल्थ, एजुकेशन, स्टार्टअप, हर घर जल एवम सांसद निधि से किए गए कार्यों का भी जिक्र किया.
लालवानी ने बाईपास पर बन रहे पांच ओवर ब्रिज, शहर के विभिन्न हिस्सों में बन रहे पांच रेलवे ओवर ब्रिज तथा भारत सेतु बंधन योजना के तहत शहर में बन रहे चार फ्लाईओवर का भी जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इंदौर में आयुष्मान योजना के अंतर्गत करीब ढाई सौ करोड़ रुपए की मेडिकल सहायता जरूरतमंदों को दी गई है. एमवाय अस्पताल को केंद्र सरकार से 200 करोड़ रुपए की सहायता का जिक्र भी सांसद लालवानी ने किया.
इसके अलावा 6 करोड रुपए की लागत से आयुर्वेदिक कॉलेज के अपग्रेडेशन पर भी सांसद ने विस्तृत रुप से बात की. सांसद लालवानी ने इंदौर में 476 गांवों में 570 करोड़ रुपए की लागत से हर घर पर नल पहुंचाने का कार्य विभिन्न चरणों में है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 101 से ज्यादा अमृत सरोवर के निर्माण की बात भी की.