ETV Bharat / state

Indore Jan Sunwai: पुलिसकर्मी की शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंची पत्नी, सीनियर अफसरों से लगाई न्याय की गुहार, क्या है पूरा मामला - मध्यप्रदेश की ताजा खबर

मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान उस समय अजीब हालात बन गए, जब एक पुलिसकर्मी की पत्नी जनसुनवाई में अपनी शिकायत लेकर कमिश्नर के पास पहुंच गई. इस दौरान उसने कई गंभीर आरोप भी लगाए. इधर सीनियर अफसरों ने जांच के बाद कार्रवाई की मांग की है.

Indore Jan Sunwai
इंदौर पुलिस जनसुनवाई
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 12, 2023, 5:45 PM IST

Updated : Sep 12, 2023, 8:03 PM IST

जन सुनवाई में पहुंची पुलिसकर्मी की पत्नी ने लगाई न्याय की गुहार

इंदौर। हर मंगलवार होने वाली पुलिस जनसुनवाई में अजीब नजारा देखने को मिला. यहां एक पुलिसकर्मी की पत्नी अपने ही पति की शिकायत लेकर पहुंची. उसने इस दौरान अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए. इधर, पुलिस के सीनियर अफसरों ने पूरे मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.

जानें क्या है पूरा मामला: दरअसल, जनसुनवाई में कई लोग अपनी समस्या लेकर पुलिस अफसरों के सामने पहुंचते हैं. ऐसे ही अपने आरक्षक पति से नाराज पत्नी भी पहुंच गई. उन्होंने अपने पति के खिलाफ शिकायत को लेकर आवेदन दिया और न्याय की गुहार लगाई. यहां हर जनसुनवाई में कई लोग अपनी शिकायत लेकर कमिश्नर के पास पहुंचते हैं.

ये भी पढ़ें...

इस दौरान महिला ने बताया- "उसका पति विजय चौहान पुलिस विभाग में ही पदस्थ है. उसके पति और उसका केस कोर्ट में भी चल रहा है. उसको भरण पोषण के लिए 11 हजार रुपये प्रति महीने देने का निर्णय भी हुआ था, लेकिन इसके बावजूद उसका पति उसे भरण पोषण के लिए रुपए नहीं दे रहा है."

"साथ ही उससे लगातार मारपीट कर प्रताड़ित भी करता है, जिसकी शिकायत वह थाने पर भी दर्ज कर चुकी है. उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसे लेकर आज महिला जनसुनवाई में न्याय की गुहार लेकर पहुंची."

वहीं पुलिस के मुताबिक शिकायत प्राप्त हुई है. शिकायत आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है. पीड़िता ने इस दौरान कई गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उसके पति के महिला पुलिसकर्मी से नाजायज रिश्ते बन गए हैं. वह उसी महिला पुलिसकर्मी के साथ में रहते हैं और जब भी इस बात को लेकर बात करो तो मारपीट की जाती है.

जन सुनवाई में पहुंची पुलिसकर्मी की पत्नी ने लगाई न्याय की गुहार

इंदौर। हर मंगलवार होने वाली पुलिस जनसुनवाई में अजीब नजारा देखने को मिला. यहां एक पुलिसकर्मी की पत्नी अपने ही पति की शिकायत लेकर पहुंची. उसने इस दौरान अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए. इधर, पुलिस के सीनियर अफसरों ने पूरे मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.

जानें क्या है पूरा मामला: दरअसल, जनसुनवाई में कई लोग अपनी समस्या लेकर पुलिस अफसरों के सामने पहुंचते हैं. ऐसे ही अपने आरक्षक पति से नाराज पत्नी भी पहुंच गई. उन्होंने अपने पति के खिलाफ शिकायत को लेकर आवेदन दिया और न्याय की गुहार लगाई. यहां हर जनसुनवाई में कई लोग अपनी शिकायत लेकर कमिश्नर के पास पहुंचते हैं.

ये भी पढ़ें...

इस दौरान महिला ने बताया- "उसका पति विजय चौहान पुलिस विभाग में ही पदस्थ है. उसके पति और उसका केस कोर्ट में भी चल रहा है. उसको भरण पोषण के लिए 11 हजार रुपये प्रति महीने देने का निर्णय भी हुआ था, लेकिन इसके बावजूद उसका पति उसे भरण पोषण के लिए रुपए नहीं दे रहा है."

"साथ ही उससे लगातार मारपीट कर प्रताड़ित भी करता है, जिसकी शिकायत वह थाने पर भी दर्ज कर चुकी है. उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसे लेकर आज महिला जनसुनवाई में न्याय की गुहार लेकर पहुंची."

वहीं पुलिस के मुताबिक शिकायत प्राप्त हुई है. शिकायत आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है. पीड़िता ने इस दौरान कई गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उसके पति के महिला पुलिसकर्मी से नाजायज रिश्ते बन गए हैं. वह उसी महिला पुलिसकर्मी के साथ में रहते हैं और जब भी इस बात को लेकर बात करो तो मारपीट की जाती है.

Last Updated : Sep 12, 2023, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.