इंदौर। खजराना थाना क्षेत्र में हज के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. इस मामले पर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित ने पुलिस को बताया कि कोरोना काल में आरोपी ने हज यात्रा के नाम पर पैसा लिया था, जिसे वह न तो लौटा रहा है और न ही हज करवा रहा है. इसी के चलते पुलिस ने फरियादी साजिद की शिकायत पर आरोपी अल मलिक हज उमराह जियारत टूर कंपनी के संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया है.
हज यात्रा करने के नाम लिए थे पैसेः पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 3 साल पहले उसने हज उमराह टूर के नाम पर 2 लाख आरोपी को दिए थे. लेकिन उस समय कोरोना के कारण हज यात्रा नहीं हो पाई थी. टूर कंपनी के संचालक ने कहा था कि जैसे ही हालात सामान्य होंगे वह उन्हें हज की यात्रा करवा देगा. उसके बाद 2 साल बीत गए लेकिन अभी तक हज यात्रा नहीं कराई गई है. इसी को लेकर पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत दी.
Must Read:- ये खबरें भी पढ़ें... |
पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला : इस मामले में डीसीपी संपत उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित की ओर से मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है और आरोपी की जल्द ही गिरफ्तार की जाएगी.