इंदौर। शहर में सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार युवतियों और महिलाओं को बदनाम करने व धमकाने के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में खजराना थाना क्षेत्र में एक युवती को फर्जी इंस्टाग्राम आईडी के माध्यम से एक व्यक्ति लगातार परेशान कर रहा था. वहीं, युवती के कुछ अश्लील फोटो भी बना कर लगातार उसे बदनाम करने की धमकी भी दी जा रही थी. इस पर पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने व्यक्तियों को किया चिन्हितः बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता ने पुलिस को शिकायत की कि लगातार उसके इंस्टाग्राम आईडी पर एक अन्य फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से मैसेज आ रहे हैं. वहीं, मैसेज भेजने वाला व्यक्ति उसके कुछ फोटो को अश्लील कर उसे इंस्टाग्राम पर भेजकर परेशान कर रहा है और बदनाम करने की धमकी भी दी है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कहा कि इंस्टाग्राम आईडी के माध्यम से संबंधित व्यक्तियों को चिन्हित कर लिया है. जल्द ही इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
क्राइम से जुड़ी खबरें... |
आरोपियों को जल्द किया जाएगा गिरफ्तारः इस मामले में डीसीपी सूरज वर्मा ने कहा कि "फर्जी इंस्टाग्राम आईडी के माध्यम से व्यक्ति युवती को परेशान करने के साथ अश्लील फोटो भेज रहा है. पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. साइबर सेल की मदद लेकर आईडी की केवाईसी निकालकर असली आरोपियों को चिन्हित किया है. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा."