इंदौर। देशभर में मंगलवार को दशहरे का पर्व मनाया जा रहा है. इस दिन शस्त्र पूजन की परंपरा सदियों पुरानी है. इसी परंपरा का निर्वहन कर आज इंदौर के डीआरपी लाइन में पुलिस अधिकारियों ने शस्त्र पूजन किया. शस्त्र पूजन के दौरान पुलिस कमिश्नर सहित तमाम अधिकारियों ने हर्ष फायर कर सभी को दशहरे की बधाई भी दी. इस मौके पर पुलिस के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.
डीआरपी लाइन में पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर सहित तमाम अधिकारियों ने हवन कर शस्त्रों का पूजन किया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार विजयदशमी बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है. इसी के साथ हमारी पुरानी परंपरा के अनुसार शास्त्रों का पूजन भी किया जाता है और इसी के तहत तमाम अधिकारियों के साथ आज यहां पर शस्त्र पूजन किया गया है. दशहरे पर हर बार शस्त्र पूजन के बाद अधिकारियों की हर्ष फायर किया जाता है. इसी कड़ी में मंगलवार को भी पूजन के बाद पुलिस अधिकारियों ने हर्ष फायर किया.
ये भी पढ़ें... |
विदिशा में शस्त्र पूजन के बाद पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर ने पूजा-अर्चना कर हर्ष किया फायर: विदिशा में विजयदशमी के पावन पर्व पर पुलिस लाइन में विदिशा पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला और कलेक्टर उमाशंकर भार्गव द्वारा शस्त्रागार में पूजा अर्चना कर शास्त्रों का संचालन भी किया. हर साल दशहरे के मौके पर पुलिस लाइन के शस्त्रागार में सभी हथियारों की साफ-सफाई कर उन्हें तैयार किया जाता है. इसके बाद उनकी पूजा-अर्चना की जाती है. पुलिस लाइन शस्त्रागार में पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला, कलेक्टर उमा शंकर भार्गव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव ने मंत्रोच्चार के साथ शस्त्रों की पूजा की.
इस दौरान एसपी कलेक्टर ने हर्स फायर भी किया. पुलिस अधिकारियों ने अपने उपयोग में आने वाले शास्त्रों और वाहनों की पूजा की. विजयादशमी के मौके पर शस्त्र पूजा वर्षों से चली आ रही है. इस दौरान सबसे पहले शस्त्रों को लाइन में रखकर पूजा की. उसके बाद पौराणिक परम्परा का निर्वाह करते हुए हवन पूजन कर तलबार से कुमड़ा काटकर एसपी ने बलि दी. एसपी दीपक शुक्ला और कलेक्टर उमा शंकर भार्गव ने सभी को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी साथ ही शांति से पर्व को मनाने की अपील की है.
भोपाल में शस्त्र पूजन: मध्य प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को राज्य की राजधानी भोपाल में पुलिस लाइन में विजयादशमी के अवसर पर पारंपरिक 'शस्त्र पूजा' (शस्त्र पूजा) की. पूजा के बाद, पुलिस अधिकारियों ने इस अवसर पर जश्न में फायरिंग भी की. भोपाल के पुलिस आयुक्त (सीपी) हरिनारायण चारी मिश्रा ने विजयादशमी के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दीं और शस्त्र पूजा के बारे में जानकारी साझा की.
उन्होंने बताया, आज पुलिस लाइन में पारंपरिक शस्त्र पूजा की. यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए मनाया जाता है. ऐसे में पुलिस के लिए ये मौका काफी अहम हो जाता है. खासकर जब पुलिस हथियारों की पूजा करती है. साथ ही संकल्प लेती है कि इन हथियारों का इस्तेमाल हमेशा अपराधियों, असामाजिक तत्वों के खिलाफ किया जाएगा. ये हथियार कानून पर विश्वास करने वाले लोगों की रक्षा के लिए है.