इंदौर। जिले की एक सेवा संस्थान में एक नाबालिग दिव्यांग मूक बधिर के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई थी. इस पूरे मामले में पुलिस डीएनए सैंपल के आधार पर आरोपी तक पहुंची. जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि नाबालिग के साथ उसके भाई ने ही दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने आरोपी भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
70 लोगों के कराया गया था डीएनएः बता दें पिछले दिनों विजय नगर थाना क्षेत्र में मौजूद अनुभूति विजन सेवा संस्थान में रहने वाली एक नाबालिग मूक बधिर के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई थी. वहीं घटनाक्रम का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग के गर्भवती होने की जानकारी लगी थी. इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच शुरू की. जांच से पहले नाबालिग के गर्भपात को लेकर इंदौर हाई कोर्ट से आदेश लिए गए. उसके बाद उसका डीएनए सैंपल लेकर नाबालिग के आसपास रहने वाले लोगों का डीएनए सैंपल लिया गया. वहीं पुलिस ने इस मामले में 70 लोगों के बयान लिए और उन 70 लोगों में से 11 लोगों को चिन्हित कर उनका डीएनए करवाया गया, जिसमें नाबालिग का भाई भी शामिल था.
क्राइम से जुड़ी खबरें... |
डीएनए रिपोर्ट में हुआ आरोपी का खुलासाः डेढ़ महीने की जांच के बाद जब डीएनए रिपोर्ट वापस आई और उसमें बच्ची के भाई के द्वारा ही नाबालिग के साथ इस तरह का घटनाक्रम का खुलासा हुआ तो पुलिस ने इस पूरे मामले में नाबालिग के भाई को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बता दें कि संस्थान में रहने वाली नाबालिग मूक बधिर के साथ रेप होने की घटना 17 फरवरी को सामने आई थी.