ETV Bharat / state

Love Jihaad Case: आरोपी ने दूसरा नाम बताकर की दोस्ती...फिर दुष्कर्म, बच्चा होने पर धर्म परिवर्तन का बनाने लगा दबाव - लव जेहाद केस इंदौर

इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र से लव जेहाद का मामला सामने आया है. आरोपी ने अपना नाम बदलकर युवती से दोस्ती की थी. इसके बाद वह उसका शारीरिक शोषण करता रहा. बच्चा होने के बाद आरोपी ने युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया.

लव जेहाद
लव जेहाद
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 3:29 PM IST

इंदौर। शहर के कनाडिया थाना क्षेत्र से लव जेहाद का मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने पहले अपना धर्म छुपाकर युवती से दोस्ती की, फिर काफी समय तक उसका दुष्कर्म करता रहा. इस दौरान युवती प्रेग्नेंट हो गई, और उसे एक बच्चा भी हो गया. वहीं कुछ समय बाद युवती को कहीं से जानकरी लगी कि युवक दूसरे धर्म का है, जिसके बाद उसने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, एट्रो सिटी एक्ट, ब्लैकमेलिंग और मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करवाया.

धर्म परिवर्तन का बनाता था दबाव

बताया जा रहा है कि पीड़ित युवती कनाडिया थाना क्षेत्र में एक ब्यूटी पार्लर चलाती थी. आरोपी ने अपनी बहन की शादी में मेकअप करवाने का झांसा देकर युवती से दोस्ती की थी. इसके बाद चाकू की नोंक पर पर वह पीड़िता की आबरू लूटता रहा, पीड़िता को उसने प्रेग्नेंट तक कर दिया था. बच्चा होने के बाद से आरोपी धर्म परवर्तन का दबाव बनाता रहा. जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस की मदद ली.

नाम बदलकर की थी दोस्ती

कनाडिया पुलिस के अनुसार, आरोपी का नाम फेजान खान है. उसने अपना कबीर वर्मा नाम बताकर युवती से दोस्ती की थी. फिर अपनी बहन की शादी में मेकअप करवाने का कहकर पीड़िता से दोस्ती की, और जबरदस्ती करने लगा. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने धर्म परिवर्तन के लिए उसके कुछ पर्सनल फोटो वायरल करने और उसे बदनाम करने की धमकी भी दी थी. जिस वजह से युवती डर गई, और वह दैहिक शोषण करता रहा.

बाढ़ का VIP सर्वे ! गांवों तक पहुंचे ही नहीं अफसर, पुलिया का फोटो खींचा, चाय पी और चलते बने

शहर में पहले भी सामने आए लव जेहाद के मामले

इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लव जेहाद से संबंधित मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. फिलहाल इस मामले में भी युवक ने अपना धर्म और नाम दूसरा बताकर युवती से दोस्ती की और चाकू की नोंक पर बलात्कार करता रहा. युवती का बच्चा होने के बाद उसने धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया था. यह भी बताया जा रहा है कि आरोपी कुख्यात भूमाफिया बब्बू-छब्बू से भी जुड़ा हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इंदौर। शहर के कनाडिया थाना क्षेत्र से लव जेहाद का मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने पहले अपना धर्म छुपाकर युवती से दोस्ती की, फिर काफी समय तक उसका दुष्कर्म करता रहा. इस दौरान युवती प्रेग्नेंट हो गई, और उसे एक बच्चा भी हो गया. वहीं कुछ समय बाद युवती को कहीं से जानकरी लगी कि युवक दूसरे धर्म का है, जिसके बाद उसने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, एट्रो सिटी एक्ट, ब्लैकमेलिंग और मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करवाया.

धर्म परिवर्तन का बनाता था दबाव

बताया जा रहा है कि पीड़ित युवती कनाडिया थाना क्षेत्र में एक ब्यूटी पार्लर चलाती थी. आरोपी ने अपनी बहन की शादी में मेकअप करवाने का झांसा देकर युवती से दोस्ती की थी. इसके बाद चाकू की नोंक पर पर वह पीड़िता की आबरू लूटता रहा, पीड़िता को उसने प्रेग्नेंट तक कर दिया था. बच्चा होने के बाद से आरोपी धर्म परवर्तन का दबाव बनाता रहा. जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस की मदद ली.

नाम बदलकर की थी दोस्ती

कनाडिया पुलिस के अनुसार, आरोपी का नाम फेजान खान है. उसने अपना कबीर वर्मा नाम बताकर युवती से दोस्ती की थी. फिर अपनी बहन की शादी में मेकअप करवाने का कहकर पीड़िता से दोस्ती की, और जबरदस्ती करने लगा. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने धर्म परिवर्तन के लिए उसके कुछ पर्सनल फोटो वायरल करने और उसे बदनाम करने की धमकी भी दी थी. जिस वजह से युवती डर गई, और वह दैहिक शोषण करता रहा.

बाढ़ का VIP सर्वे ! गांवों तक पहुंचे ही नहीं अफसर, पुलिया का फोटो खींचा, चाय पी और चलते बने

शहर में पहले भी सामने आए लव जेहाद के मामले

इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लव जेहाद से संबंधित मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. फिलहाल इस मामले में भी युवक ने अपना धर्म और नाम दूसरा बताकर युवती से दोस्ती की और चाकू की नोंक पर बलात्कार करता रहा. युवती का बच्चा होने के बाद उसने धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया था. यह भी बताया जा रहा है कि आरोपी कुख्यात भूमाफिया बब्बू-छब्बू से भी जुड़ा हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.