ETV Bharat / state

Ancient tradition of Indore: इंदौर में पिछले 200 सालों से निभाई जा रही राजा-महाराजाओं की परंपरा, हर साल अनंत चुतर्दशी पर दिखता है ये नजारा

पिछले 200 सालों से इंदौर शहर में राजा महराजाओं की परंपराओं को निभाया जा रहा है. हर साल अनंत चतुर्दशी पर यहां के पहलवान और अखाड़ों द्वारा अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन किया जाता है. यहां के पहलवान होलकर राजवंश की मजबूत सेना के हिस्सा भी रहे हैं. इन्हीं के बल पर होलकर राजवंश ने मालवा और निमाड़ पर अपना आधिपत्य जमाया था. देखें ETV Bharat की खास पेशकश ...

Ancient tradition of Indore
इंदौर में दो साल पुरानी परंपरा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 29, 2023, 8:49 PM IST

होलकर राजवंश के समय से निभाई जा रही इंदौर में अखाड़ों और पहलवानों की परंपरा

इंदौर। देश में राजा महाराजाओं का शासन भले खत्म हो चुका हो, लेकिन उनकी तरफ से स्थापित परंपराएं आज देश के विभिन्न इलाकों में उत्सव का रूप ले चुकी हैं. मध्य प्रदेश के इंदौर में ऐसी ही परंपरा है पहलवानों और अखाड़ों द्वारा अपने राजा के समक्ष शस्त्र कला के प्रदर्शन की परंपरा की. ये 200 साल बाद भी अनंत चतुर्दशी के अवसर पर हूबहू निभाई जा रही है. दरअसल, अनंत चतुर्दशी पर रात में पूरा शहर जहां अखाड़े का प्रदर्शन देखने सड़कों पर उतरता है. वहीं, अखाडों के शस्त्र प्रदर्शन के साथ अनंत चतुर्दशी पर निकल जाने वाली झांकियां पुरस्कृत की जाती हैं.

1721 में शुरू हुई थी परंपरा: दरअसल, प्राचीन एवं धार्मिक मान्यताओं को निभाने वाले अनंत चतुर्दशी की रात शस्त्र प्रदर्शन करने वाले इन अखाड़ों के पूर्वज और कई नामचीन पहलवान सन 1721 के बाद से देश की आजादी तक होलकर राजवंश की मजबूत सेना में सैनिकों से लेकर अहम ओहदेदार पदों पर रहे हैं. उस जमाने में भी सैनिकों के शस्त्र कौशल और सैन्य क्षमता की बदौलत होलकर राजवंश ने मालवा निमाड़ के विभिन्न इलाकों पर शासन करते हुए विभिन्न इलाकों पर अपना अधिपत्य जमाया.

यही वजह थी कि राजवंश के शासक हमेशा मालवा के अखाड़े और शस्त्र विद्या को तरह-तरह से प्रमुखता देते हुए पहलवानों को प्रोत्साहित करते रहे. इसी दौर में नए-नए पहलवानों को तैयार करने के लिए फल व्यायाम शालाएं विकसित हुईं. इस समय लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के निर्देशन में महिलाओं के सैन्य दल को भी प्राथमिकता मिली और महिलाओं ने भी शस्त्र प्रदर्शन सीखा. उस जमाने में भी इन्हीं अखाड़े और व्यायाम शालाओं के जो पहलवान विभिन्न अवसरों पर शासको के सामने उत्कृष्ट शस्त्र प्रदर्शन करते थे. उन्हीं का चयन होलकर राजवंश की सेना के लिए अलग-अलग पदों पर होता था.

देश के आजाद होने के बाद भले होलकर राजवंश की सेना नहीं बची हो लेकिन इंदौर में अखाड़े के शस्त्र प्रदर्शन की. यह परंपरा अब भी अपने प्राचीन रूप में भव्यता लिए हुए कायम है. इस दौरान शहर की सभी व्यायाम शालाओं के खलीफा (पहलवानों के गुरु और सीनियर पहलवान) के निर्देश पर सभी पहलवान मिलाकर अलग-अलग शस्त्र विद्या दिखाने की तैयारी करते हैं. इस प्रदर्शन में न केवल पुरुष पहलवान बल्कि महिला अखाड़े की पहलवान भी अपने-अपने अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन हैं. इसके लिए चल समारोह में सारे अस्त्र शास्त्र को सजाकर जुलूस में शामिल किया जाता है.

फिर, बाकायदा सभी लोग सफा पहनकर और अपने-अपने हथियार लेकर रथ और अलग-अलग वाहनों में सजाकर अनंत चतुर्दशी के चल समारोह में शामिल होते हैं. उसे जमाने में जिस प्रकार यह प्रदर्शन राज परिवार और राजाओं के समक्ष होता था. अब यह शहर के तमाम वरिष्ठ पहलवान और निर्णायक दल के समक्ष होता है. निर्णायक दल में जिला प्रशासन और शहर के गणमान्य नागरिक अलग-अलग पहलवानों को और व्यायाम शालाओं को उनके चल समारोह में किए गए शस्त्र प्रदर्शन पर पुरस्कृत करके प्रोत्साहित करते हैं.

ये भी पढ़ें...

इसी दौरान शहर में कपड़ा मिलो के जमाने से निकलने वाली तरह-तरह की सुंदर और भव्य झांकियां को प्रोत्साहित करके पुरस्कृत करने का दूर भी चलता है. इस दौरान बाकायदा पूरे चल समारोह मार्ग में शहर इन शास्त्र कलाओं और अखाड़े के प्रदर्शन को देखने के साथ तरह-तरह की झांकियां देखने के लिए उमड़ता है. आज भी देश के विभिन्न राज्य के लोग दूर-दूर से देखने आते हैं.

इस बार के विजेता अखाड़े: अनंत चतुर्दशी के चल समारोह में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए चंद्रपाल उस्ताद व्यायाम शाला, छोगा लाल उस्ताद व्यायाम और सार्वजनिक अहिरवार चैतन्य व्यायाम शाला को पुरस्कृत किया गया है. यह पुरस्कार इन अखाड़ों के विभिन्न पहलवानों के बीच हुए दो विद्या परी तथा एक हाथ का पटा और बनेटी वर्ग पहलवानों द्वारा किए गए श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए द्वारा दिया गया है. दिन में बालक और युवा पहलवानों के अलावा बड़ी संख्या में बालिका पहलवान भी पुरस्कृत हुई हैं. वहीं, झांकी निर्णायक समिति द्वारा राजकुमार मिल्क बच्चों का मनोरंजन घर मालवा मिल्की कालिया मर्दन और हुकुमचंद मिल्की वामन अवतार झांकी को पुरस्कृत किया है. वहीं, कल्याण मिल की रामायण प्रसंग और होप मिल की चंद्रयान मिशन की झांकी को पुरस्कृत किया है.

होलकर राजवंश के समय से निभाई जा रही इंदौर में अखाड़ों और पहलवानों की परंपरा

इंदौर। देश में राजा महाराजाओं का शासन भले खत्म हो चुका हो, लेकिन उनकी तरफ से स्थापित परंपराएं आज देश के विभिन्न इलाकों में उत्सव का रूप ले चुकी हैं. मध्य प्रदेश के इंदौर में ऐसी ही परंपरा है पहलवानों और अखाड़ों द्वारा अपने राजा के समक्ष शस्त्र कला के प्रदर्शन की परंपरा की. ये 200 साल बाद भी अनंत चतुर्दशी के अवसर पर हूबहू निभाई जा रही है. दरअसल, अनंत चतुर्दशी पर रात में पूरा शहर जहां अखाड़े का प्रदर्शन देखने सड़कों पर उतरता है. वहीं, अखाडों के शस्त्र प्रदर्शन के साथ अनंत चतुर्दशी पर निकल जाने वाली झांकियां पुरस्कृत की जाती हैं.

1721 में शुरू हुई थी परंपरा: दरअसल, प्राचीन एवं धार्मिक मान्यताओं को निभाने वाले अनंत चतुर्दशी की रात शस्त्र प्रदर्शन करने वाले इन अखाड़ों के पूर्वज और कई नामचीन पहलवान सन 1721 के बाद से देश की आजादी तक होलकर राजवंश की मजबूत सेना में सैनिकों से लेकर अहम ओहदेदार पदों पर रहे हैं. उस जमाने में भी सैनिकों के शस्त्र कौशल और सैन्य क्षमता की बदौलत होलकर राजवंश ने मालवा निमाड़ के विभिन्न इलाकों पर शासन करते हुए विभिन्न इलाकों पर अपना अधिपत्य जमाया.

यही वजह थी कि राजवंश के शासक हमेशा मालवा के अखाड़े और शस्त्र विद्या को तरह-तरह से प्रमुखता देते हुए पहलवानों को प्रोत्साहित करते रहे. इसी दौर में नए-नए पहलवानों को तैयार करने के लिए फल व्यायाम शालाएं विकसित हुईं. इस समय लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के निर्देशन में महिलाओं के सैन्य दल को भी प्राथमिकता मिली और महिलाओं ने भी शस्त्र प्रदर्शन सीखा. उस जमाने में भी इन्हीं अखाड़े और व्यायाम शालाओं के जो पहलवान विभिन्न अवसरों पर शासको के सामने उत्कृष्ट शस्त्र प्रदर्शन करते थे. उन्हीं का चयन होलकर राजवंश की सेना के लिए अलग-अलग पदों पर होता था.

देश के आजाद होने के बाद भले होलकर राजवंश की सेना नहीं बची हो लेकिन इंदौर में अखाड़े के शस्त्र प्रदर्शन की. यह परंपरा अब भी अपने प्राचीन रूप में भव्यता लिए हुए कायम है. इस दौरान शहर की सभी व्यायाम शालाओं के खलीफा (पहलवानों के गुरु और सीनियर पहलवान) के निर्देश पर सभी पहलवान मिलाकर अलग-अलग शस्त्र विद्या दिखाने की तैयारी करते हैं. इस प्रदर्शन में न केवल पुरुष पहलवान बल्कि महिला अखाड़े की पहलवान भी अपने-अपने अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन हैं. इसके लिए चल समारोह में सारे अस्त्र शास्त्र को सजाकर जुलूस में शामिल किया जाता है.

फिर, बाकायदा सभी लोग सफा पहनकर और अपने-अपने हथियार लेकर रथ और अलग-अलग वाहनों में सजाकर अनंत चतुर्दशी के चल समारोह में शामिल होते हैं. उसे जमाने में जिस प्रकार यह प्रदर्शन राज परिवार और राजाओं के समक्ष होता था. अब यह शहर के तमाम वरिष्ठ पहलवान और निर्णायक दल के समक्ष होता है. निर्णायक दल में जिला प्रशासन और शहर के गणमान्य नागरिक अलग-अलग पहलवानों को और व्यायाम शालाओं को उनके चल समारोह में किए गए शस्त्र प्रदर्शन पर पुरस्कृत करके प्रोत्साहित करते हैं.

ये भी पढ़ें...

इसी दौरान शहर में कपड़ा मिलो के जमाने से निकलने वाली तरह-तरह की सुंदर और भव्य झांकियां को प्रोत्साहित करके पुरस्कृत करने का दूर भी चलता है. इस दौरान बाकायदा पूरे चल समारोह मार्ग में शहर इन शास्त्र कलाओं और अखाड़े के प्रदर्शन को देखने के साथ तरह-तरह की झांकियां देखने के लिए उमड़ता है. आज भी देश के विभिन्न राज्य के लोग दूर-दूर से देखने आते हैं.

इस बार के विजेता अखाड़े: अनंत चतुर्दशी के चल समारोह में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए चंद्रपाल उस्ताद व्यायाम शाला, छोगा लाल उस्ताद व्यायाम और सार्वजनिक अहिरवार चैतन्य व्यायाम शाला को पुरस्कृत किया गया है. यह पुरस्कार इन अखाड़ों के विभिन्न पहलवानों के बीच हुए दो विद्या परी तथा एक हाथ का पटा और बनेटी वर्ग पहलवानों द्वारा किए गए श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए द्वारा दिया गया है. दिन में बालक और युवा पहलवानों के अलावा बड़ी संख्या में बालिका पहलवान भी पुरस्कृत हुई हैं. वहीं, झांकी निर्णायक समिति द्वारा राजकुमार मिल्क बच्चों का मनोरंजन घर मालवा मिल्की कालिया मर्दन और हुकुमचंद मिल्की वामन अवतार झांकी को पुरस्कृत किया है. वहीं, कल्याण मिल की रामायण प्रसंग और होप मिल की चंद्रयान मिशन की झांकी को पुरस्कृत किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.