ETV Bharat / state

Indore News: मंदिर के लिए रास्ता निर्माण को लेकर गुर्जर और जैन समाज में विवाद, प्रशासन ने 7 दिन का दिया अल्टीमेटम - Madhya Pradesh News

गोमटगिरी में श्री देव नारायण भगवान मंदिर के लिए रास्ता निर्माण करने को लेकर जैन और गुर्जर समाज में विवाद हो गया. दोनों समाज में विवाद इतना बढ़ा कि प्रशासन को लाव लश्कर के साथ आना पड़ा और मामला शांत कराना पड़ा. 7 दिनों में निर्णय लेने की मोहलत दी गई है.

Indore News
गुर्जर और जैन समाज में विवाद
author img

By

Published : May 9, 2023, 1:04 PM IST

गुर्जर और जैन समाज में विवाद

इंदौर। गोमटगिरी का विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है. यहां पर गुर्जर समाज और जैन समाज दोनों ही आमने-सामने डटे हुए हैं. यह पूरा मामला पिछले कई दिनों से रास्ता बनाने को लेकर शुरू हुआ था, जिस पर जिला प्रशासन ने मोर्चा संभालते हुए दोनों ही समाज के लोगों को शांत कराया और 7 दिनों में उचित निर्णय लेने की बात कही है. बता दें कि कुछ वर्ष पहले गोमटगिरी पहाड़ के नजदीक बने श्री मां कालका देवी के मंदिर पर कंप्यूटर बाबा के अवैध अतिक्रमण को शासन द्वारा जमींदोज किया गया था और उसी के नजदीक गोमटगिरी पर जैन समाज का काफी पुराना तीर्थ स्थल भी बना हुआ है. पास में ही गुर्जर समाज के कुछ समाजसेवियों द्वारा श्री देव नारायण भगवान का देव स्थान निर्मित किया गया, जिसके पास रास्ता निर्माण की मांग को लेकर दोनों ही समाज आमने-सामने हो गए हैं.

ये भी पढ़ें :-

गुर्जर समाज कर रहा मंदिर जाने का रास्ता तैयारः बताया जा रहा है कि गुर्जर समाज ने श्रमदान कर मंदिर के लिए रास्ता बनाया जा रहा है जिस पर जैन समाज में आपत्ति जताई और शासन को आग्रह करते हुए काम को रुकवाया है. इसको लेकर गुर्जर समाज के लोगों का कहना है कि 7 दिनों की मोहलत शासन द्वारा दी गई है और उसी मोहलत के अनुसार अभी निर्माण कार्य रोक दिया गया है. 7 दिनों के बाद जो भी निर्णय होगा वह सभी के सामने होगा. उन्होंने कहा कि वर्षों पुराना यह मंदिर है और यहां पर काफी बुजुर्ग और महिलाएं बच्चे आते जाते रहते हैं, जिनको मंदिर तक पहुंचने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. इसलिए यह रास्ता निर्माण किया जा रहा था.

गुर्जर और जैन समाज में विवाद

इंदौर। गोमटगिरी का विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है. यहां पर गुर्जर समाज और जैन समाज दोनों ही आमने-सामने डटे हुए हैं. यह पूरा मामला पिछले कई दिनों से रास्ता बनाने को लेकर शुरू हुआ था, जिस पर जिला प्रशासन ने मोर्चा संभालते हुए दोनों ही समाज के लोगों को शांत कराया और 7 दिनों में उचित निर्णय लेने की बात कही है. बता दें कि कुछ वर्ष पहले गोमटगिरी पहाड़ के नजदीक बने श्री मां कालका देवी के मंदिर पर कंप्यूटर बाबा के अवैध अतिक्रमण को शासन द्वारा जमींदोज किया गया था और उसी के नजदीक गोमटगिरी पर जैन समाज का काफी पुराना तीर्थ स्थल भी बना हुआ है. पास में ही गुर्जर समाज के कुछ समाजसेवियों द्वारा श्री देव नारायण भगवान का देव स्थान निर्मित किया गया, जिसके पास रास्ता निर्माण की मांग को लेकर दोनों ही समाज आमने-सामने हो गए हैं.

ये भी पढ़ें :-

गुर्जर समाज कर रहा मंदिर जाने का रास्ता तैयारः बताया जा रहा है कि गुर्जर समाज ने श्रमदान कर मंदिर के लिए रास्ता बनाया जा रहा है जिस पर जैन समाज में आपत्ति जताई और शासन को आग्रह करते हुए काम को रुकवाया है. इसको लेकर गुर्जर समाज के लोगों का कहना है कि 7 दिनों की मोहलत शासन द्वारा दी गई है और उसी मोहलत के अनुसार अभी निर्माण कार्य रोक दिया गया है. 7 दिनों के बाद जो भी निर्णय होगा वह सभी के सामने होगा. उन्होंने कहा कि वर्षों पुराना यह मंदिर है और यहां पर काफी बुजुर्ग और महिलाएं बच्चे आते जाते रहते हैं, जिनको मंदिर तक पहुंचने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. इसलिए यह रास्ता निर्माण किया जा रहा था.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.