इंदौर। शहर के मेघदूत गार्डन समेत विजयनगर क्षेत्र में किसी जमाने में जो महिला-पुरुष खिलाड़ी एक साथ एरोबिक्स करते थे. उनके बीते 10 सालों में कई अलग-अलग रूप हो गए. हालांकि सभी लोगों के एक-दूसरे से जुड़े होने और जान-पहचान होने के कारण पहली बार ग्रेसलैंड नामक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने इन सारे एरोबिक्स ग्रुप को एक करने के लिए एक दिवसीय अनूठे मैच का स्थानीय मल्हार टर्फ पर आयोजित किया, जिसमें इलाके की करीब आधा दर्जन महिला-पुरुष की टीमों ने एरोबिक छोड़कर क्रिकेट में भी अपने हुनर दिखाएं.
मैच में इन क्लब ने लिया हिस्साः इस अनूठे मैच में मेघदूत फिटनेस क्लब, इंदौर एरोबिक्स जुंबा क्लब, जय मल्हार एरोबिक्स क्लब, सीए गार्डन सनशाइन एरोबिक्स क्लब, राजा क्लब एसीएस मेघदूत क्लब ने हिस्सा लिया. इस दौरान महिला और पुरुष के मैचों में इंदौरी स्ट्राइकर और जय मल्हार एरोबिक्स टीम के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. महिला और पुरुष दोनों टीमों के बीच कड़े मुकाबले में जब मैच एक समान स्कोर और बराबर की स्थिति में रहे, तो पुरुष और महिला दोनों ही टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया.
इसी प्रकार इंदौर स्ट्राइकर की टीम ने फाइनल में क्वालीफाई करने और जीतने की स्थिति के बावजूद आपसी सौहार्द के लिए फाइनल खेलने के बजाय ट्राफी को संयुक्त रूप से साझा करने का निर्णय लिया, यह देख कर मैच के दर्शक और खिलाड़ी भी अभिभूत नजर आए. लिहाजा सभी खिलाड़ियों ने भविष्य में भी इसी तरह का आपसी प्रेम और संयोजन दर्शाने का आश्वासन भी दिया. इसके बाद सभी के एक साथ सहभोज के बाद यह अनूठा आयोजन संपन्न हुआ.
ये भी पढ़ें :- |
गृहणियों का अनूठा मैचः इस मैत्री मैच की खास बात यह थी कि इसमें अलग-अलग क्षेत्र की और हर उम्र की महिला खिलाड़ियों ने मैच खेला. कोई खिलाड़ी जहां देवरानी-जेठानी थी तो कोई मां-बेटी, कुछ सहेलियां भी मैदान में उतरी, जो एक-दूसरे के खिलाफ बैटिंग और बोलिंग करते नजर आई. इस दौरान उनके पति और परिवार के लोग खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते नजर आए. यही स्थिति पुरुष खिलाड़ियों के बीच थी जो अलग-अलग ड्रेस में और अलग-अलग गेट अप में सपरिवार मैच खेलने पहुंचे थे, लिहाजा पारिवारिक माहौल में हुए मुकाबले में सभी टीमों के बीच कड़े संघर्ष में एक अनूठा रोचक मुकाबला भी दर्शकों को देखने को मिला.