इंदौर। पर्यटन स्थल पातालपानी (Patalpani) में एक युवती ने छलांग लगाकर आत्महत्या (Suicide) की कोशिश की. गनीमत रही कि समय रहते ही लोगों की नजर युवती पर पड़ गई. युवती एक झरने के पास पड़ी हुई थी. पुलिस और ग्रामीणों की मदद से उसे सुरक्षित बचा लिया गया. इस दौरान युवती को कई गंभीर चोटें भी आई हैं. इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी तक युवती के आत्महत्या (Suicide) करने के कारण का खुलासा नहीं हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि परिवारिक विवाद के चलते उसने आत्महत्या की कोशिश की. पुलिस (Indore Police) मामले की जांच कर रही है.
झरने के पास पड़ी मिली युवती
आत्महत्या की कोशिश करने वाली युवती महू (Mhow) के किशनगंज थाना क्षेत्र की साईंधाम कॉलोनी में रहती है. बताया जा रहा है कि सुसाइड करने की जानकारी पहले ही उसने अपने परिजन को दे दी थी. परिजन ने फौरन मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिस वजह से मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने तेजी से तलाश शुरू कर दी थी. इस दौरान पातालपानी में तलाशी करते वक्त युवती को झरने के पास पड़ा देखा गया. मौके पर मौजूद लोगों ने जानकारी दी कि युवती ऑटो से पातालपानी पहुंची थी. इस दौरान उसने खाई में छलांग लगी दी. घनी झाड़ियां होने के कारण वह उसमें फंस गई थी.
हत्या या आत्महत्या! अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से युवती ने लगाई मौत की छलांग, जांच में जुटी पुलिस
आत्महत्या के कारण का खुलासा नहीं
युवती के खुदकुशी करने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है. यह भी जानकारी मिली है कि युवती मुंबई (Mumbai) में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में क्लर्क (Clerk) है. लॉकडाउन (Lockdown) के कारण वह लंबे समय से महू में ही रह रही थी. फिलहाल पूरी जानकारी युवती के बयानों से ही साफ हो पाएगी. गंभीर हालत होने के कारण उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.