इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले सोलंकी नगर में रहने वाली दिव्यांग युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. वहीं मृतक दिव्यांग युवती के परिजनों ने घर के सामने रहने वाले एक अहिरवाल समाज के परिवार पर धर्म परिवर्तन करवाने को लेकर लगातार परेशान करने का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस को एक शिकायती आवेदन दिया था. पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच पड़ताल करते हुए घर के सामने रहने वाले आरोपियों के खिलाफ धर्म परिवर्तन सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
MP: हाई कोर्ट के आदेश के बाद नाबालिग का हुआ गर्भपात, यौन उत्पीड़न की शिकार हुई थी बच्ची
परिवार का धर्म परिवर्तन का दबाव: मामला इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र का है, दो दिन पहले विजय नगर थाना क्षेत्र के सोलंकी नगर में रहने वाले एक परिवार की दिव्यांग युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. वहीं परिजनों ने यह आरोप लगाया था कि घर के सामने रहने वाले अहिरवाल परिवार के कुछ सदस्य उन्हें ईसाई धर्म अपनाने के लिए लगातार परेशान कर रहे हैं. पिछले दिनों अहिरवाल समाज के व्यक्ति दशरथ ने उन्हें रोककर ईसाई धर्म अपनाने के लिए धमकी दी, वहीं पीड़िता ने बताया था कि जब भी उनके घर में पूजा-पाठ होती है तो घर के सामने रहने वाले दशरथ अहीरवाल द्वारा उनके घरों पर अंडे फेंके जाते हैं. साथ ही अलग-अलग तरह से लगातार ईसाई धर्म अपनाने के लिए परेशान किया जा रहा है और जब उन्होंने ईसाई धर्म अपनाने से मना किया तो उनके परिवार के सदस्यों पर दशरथ अहिरवाल की महिलाओं ने छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज करवा दिया. जिसके कारण घर की दिव्यांग युवती की मौत हो गई.
Indore Crime News: युवाओं में सुसाइड के बढ़ते मामले, खेल समझ मौत को लगा रहे गले
युवती की हुई मौत: इन सब बातों की जानकारी जब विजयनगर पुलिस को पीड़ित परिवार ने दी तो दो दिनों तक जांच के बाद पुलिस ने दशरथ अहिरवाल सहित घर की दो अन्य महिलाओं के खिलाफ धर्म परिवर्तन सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी भी होगी, फिलहाल जिस तरह से दशरथ के परिवार सामने रहने वाले परिवार पर ईसाई धर्म अपनाने के लिए धमकी देते हुए परेशान कर रहा था, जिसके कारण उनके घर के एक सदस्य की मौत हुई तो निश्चित तौर पर पुलिस इस पूरे मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दशरथ के खिलाफ और भी धाराओं में प्रकरण दर्ज कर सकती है.