इंदौर। उत्तर प्रदेश में एक महिला अफसर ने अपने पति को छोड़ दिया. बता दें कि बीते कुछ दिनों से यूपी की एसडीएम ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्या के बीच का विवाद पूरे देश में सुर्खियां बटोर रहा है. सोशल मीडिया में ज्योति को लेकर कई तरह की बातें चल रही हैं. अब इंदौर में भी इसी से मिलता-जुलता मामला सामने आया है. एक पति को पत्नी ने मात्र इसलिए छोड़ दिया कि क्योंकि वह बोलने में हकलाता है. पीड़ित पति शिकायत लेकर विभिन्न जगहों पर घूम रहा है लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
कुछ साल पहले हुई थी शादी : इंदौर में परिवारिक प्रताड़ना से परेशान महिलाओं की शिकायतें आम हैं लेकिन अब एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां पत्नी अपने पति को उसकी हकलाने की आदत के कारण घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नगद लेकर उसे छोड़कर चली गई. इंदौर में रहने वाले पीड़त पति पप्पू पाल का कहना है कि उसकी शादी कुछ वर्ष पहले हुई थी. यह उसकी दूसरी शादी थी. लेकिन पत्नी उसके हकलाने के कारण साथ नहीं रहना चाहती थी. एक दिन वह घर में रखे जेवरात और नगदी लेकर चली गई.
ये खबरें भी पढ़ें... |
सीएम हेल्पलाइन पर करेगा शिकायत : पीड़ित पति का कहना है कि उसने इस मामले में पुलिस थाने में भी शिकायत की. उसने बाकायदा महिला से शादी की थी और एक बच्चा भी है, लेकिन वह मुझे छोड़कर चली गई. इससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान है. वहीं पुलिस भी पीड़ित पति की किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं कर रही है. पीड़ित पति का कहना है कि इस मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर करेगा. पति का कहना है कि उसकी पत्नी का कोई अता-पता नहीं चल रहा है. वह कई जगहों पर तलाश चुका है.