इंदौर। क्राइम ब्रांच लगातार धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में केमिकल एक्सपोर्ट करने के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले एक व्यक्ति को इंदौर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी से क्राइम ब्रांच पूछताछ करने में जुटी हुई है.
केमिकल की जगह चूना भेजा दुबईः बताया जा रहा है कि आरोपी गुजरात के व्यापारी से अलग-अलग कंपनियों के नाम पर केमिकल के कंटेनर मंगवाता था. जिसे दुबई और हांगकांग एक्सपोर्ट करता था, लेकिन दुबई में कंटेनर में चूना निकला था. इसकी शिकायत व्यापारी को मिली थी तो उन्होंने इंदौर पुलिस कमिश्नर को शिकायत की थी. इसके बाद क्राइम ब्रांच ने सूरत और बड़ोदरा के आकाश केमिकल और रूदय केमिकल के मालिक की शिकायत पर इंदौर से मोहित जैन नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं पता चला है कि उसने ठगी के लिए 50 से अधिक शैल कंपनियां बना रखी थीं, जिससे वह जीएसटी इनपुट भी लेता था.
आरोपी से की जा रही पूछताछः वहीं, पुलिस कमिश्नर मकरंद देवस्कर का कहना है कि "करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को पकड़ा है. इसकी जांच क्राइम ब्रांच कर रही है. जल्द ही मामले में और आरोपियों को पकड़ कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा."