इंदौर। सोमवार को इंदौर नगर निगम का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर घेराव किया. इस नगर निगम के घेराव में बड़ी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, विधायक जीतू पटवारी, संजय शुक्ला व नेता प्रतिपक्ष छोटू चौकसे भी मौजूद थे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदेश सरकार के साथ इंदौर नगर निगम को कोसा और जमकर नारेबाजी की. बता दें इंदौर नगर निगम में पिछले दिनों जिस तरह से इंदौर में टैक्स में बढ़ोतरी की है. उसको लेकर इंदौर नगर निगम का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घेराव किया है. इस दौरान पुलिस ने घेराव करने वाले कार्यकर्ताओं को वॉटर कैनन व अलग-अलग तरह से उन्हें खदेड़ दिया, तो वहीं, पुलिस कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की भी बात कही जा रही है.
नगर निगम के घेराव की थी घोषणाः बता दें इंदौर नगर निगम की मनमानी के चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने इंदौर नगर निगम के घेराव की घोषणा की थी. इसी दौरान पुलिस भी बड़ी संख्या में नगर निगम के मुख्य गेट पर तैनात हो गई और बैरिकेडिंग कर व्यवस्थाओं को संभालने में जुट गई. इसी दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जब इंदौर नगर निगम के मुख्य गेट पर पहुंचे, तो पुलिस ने कांग्रेसी नेताओं को गेट पर ही रोक लिया.
ये भी पढ़ें :- |
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर जाने का किया प्रयासः इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर जाने का प्रयास किया, तो पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग कर उन्हें वहां से खदेड़ दिया, लेकिन उसके बाद भी लगातार कांग्रेस कार्यकर्ता इंदौर नगर निगम के अंदर जाने का प्रयास करने लगे. फिलहाल इंदौर नगर निगम के खिलाफ जिस तरह से कांग्रेस ने मोर्चा संभाला है. उससे आने वाले विधानसभा के चुनावों में कांग्रेस और भाजपा में कांटे की टक्कर होने वाली है.