इंदौर। शहर के यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाने के साथ लोगों को फुटपाथ पर चलने की जगह मिल सके, इसके लिए इंदौर नगर निगम के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने खुद सड़कों पर उतरकर लोगों से अपना सामान सड़कों पर नहीं बेचने अथवा दुकानों के सामने अतिक्रमण नहीं करने की अपील सभी दुकानदारों के पास पहुंचकर लगाई थी. महापौर ने सभी को चेतावनी दी थी कि उनके अनुरोध के बावजूद यदि किसी ने सड़क पर अतिक्रमण किया तो फिर सामान की जब्ती की कार्रवाई होगी. हमेशा की तरह दुकानदारों ने नगर निगम की चेतावनी को अनसुना करके लगातार सड़कों पर सामान रखकर अतिक्रमण करना नहीं छोड़ा. इतना ही नहीं कुछ बाजार तो ऐसे हैं जहां दुकानदारों ने अपना पूरा व्यापार व्यवसाय सड़क पर ही फैला रखा है. Indore Campaign to remove encroachment
फुटपाथ का अतिक्रमण हटाया : सबसे पहले उन बाजारों में रिमूवल की गैंग पहुंच रही है, जहां अतिक्रमण नहीं करने का ऐलान अनाउसमेंट के जरिए किया गया था. यह बात और है कि किसी भी बाजार के दुकानदारों ने इस चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया. आज जबकि नगर निगम की रिमूवल व मार्केट विभाग की टीम द्वारा फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण अथवा सामान रखे होने पर उसे जब्ती की कार्रवाई शुरू की गई तो बाजारों में भगदड़ जैसी स्थिति बन रही है. शहर के बम्बई बाजार क्षेत्र में नगर निगम की रिमूवल कार्रवाई की गई तो वहां भगदड़ मच गई. इस दौरान कुछ स्थानों पर सामान की छीनाझपटी के बाद विवाद जैसी स्थिति भी बनी. लेकिन पुलिस की मौजूदगी के कारण अतिक्रमण करने वाले दुकानदार ज्यादा विरोध नहीं कर पाए. इसके बाद पूरे इलाके का अतिक्रमण हटाया गया. इस कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में दुकान के बाहर अथवा फुटपाथ पर रखा सामान भी जब्त किया गया है. Indore Campaign to remove encroachment
दो ट्रक सामान जब्त : कार्रवाई के दौरान दुकान के बाहर नालियों पर रखे तखत, जालियां, काउंटर व अन्य सामग्री सहित कुल 2 ट्रक से अधिक सामग्री जब्त की गई. साथ ही निगम मार्केट विभाग द्वारा क्षेत्र में अनाउसमेंट कर सड़क किनारे व फुटपाथ पर सामग्री नही रखने की भी हिदायत दी गई. यही स्थिति शहर के लोहार पट्टी इलाके में बनी. जहां निगम की रिमूवल गैंग के पहुंचते ही भगदड़ मच गई. सड़क पर लोहे की टंकियां और अन्य सामान रखकर बेचने वाले दुकानदार नगर निगम की गाड़ियों में अपनी सामान की जब्ती से बचने के लिए जद्दोजहद करते नजर आए. Indore Campaign to remove encroachment
ALSO READ: |
जारी रहेगी कार्रवाई : इस दौरान नगर निगम की टीम ने भी फुर्ती से सामान जब्त करके ट्रकों में भरना शुरू कर दिया. देखते ही देखते बड़ी संख्या में बाजार में रखा सामान जब्त हो गया. वहीं दुकानदार अपना अपना सामान समेटते नजर आए. इसके बाद दोनों ही बाजार के फुटपाथ अतिक्रमण मुक्त नजर आए. नगर निगम ने भविष्य में सड़कों पर अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी भी दी. मुंबई बाजार में आज की तरह कल फिर रिमूवल की कार्रवाई होगी. इधर, मल्हारगंज इलाके में भी नगर निगम ने जिन फल विक्रेताओं को सड़क से हटाया था. आज फिर वह वहीं दुकान लगाते नजर आए. हालांकि ऐसे दुकानदारों के खिलाफ अब नगर निगम एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में है, जो नगर निगम के निर्देशों का पालन नहीं करते. Indore Campaign to remove encroachment