इंदौर। गदर-2 के बाद अब शाहरुख खान की मशहूर फिल्म 'जवान' बुधवार से थिएटर में रिलीज हो गई है. वहीं, ऐक्टर शाहरुख खान की फिल्म को देखने का क्रेज इस कदर है कि 80 साल की बुजुर्ग महिला भी शाहरुख की फिल्म को देखने के लिए सिनेमा हॉल पहुंचीं. उन्होंने फिल्म की जमकर तारीफ की.
मूवी देखने के लिए बुर्जुग महिला पहुंची: जिस तरह से पिछले दिनों शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का विरोध हुआ था उसके बाद कुछ ही महीनों में शाहरुख खान ने एक और फिल्म रिलीज कर दी. फिल्म जवान इंदौर के विभिन्न सिनेमाघरों में लगी हुई है. वहीं, फिल्म को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक भी सिनेमा हॉल पहुंच रहे हैं. सुबह से ही फिल्म जवान का क्रेज इतना था कि कई जगह के सिनेमा हॉल पूरी तरीके से फुल हो चुके थे. फिल्म देखने के लिए एक 80 साल की बुजुर्ग भी सिनेमा हॉल पहुंचीं.
बुर्जुग महिला क्या बोलीं: बुर्जुग महिला रश्मि बाई का कहना था कि "शाहरुख खान की वह कई फिल्में देख चुकी हैं. वह उनकी एक्टिंग की काफी प्रशंसक रह चुकी हैं. जब उनसे विरोध की बात पूछी तो उनका कहना था कि जो भी व्यक्ति शाहरुख की फिल्म का विरोध करते हैं, उन सभी को एक बार शाहरुख की फिल्म देखनी चाहिए."
ये भी खबरें यहां पढ़ें: |
मूवी देखने के लिए फैंस का क्रेज: फिल्म अभिनेता शाहरुख खान का क्रेज इस कदर फैंस पर है कि जब शाहरुख की फिल्म विभिन्न सिनेमा हॉल में लगी तो उसे देखने के लिए कई दर्शक सिनेमा हॉल पहुंचे. इस दौरान सिनेमा हॉल के अंदर बड़ा सा शाहरुख खान का कटआउट भी लगा हुआ था, जिसपर ड्रोन के माध्यम से फ्रैंस ने पुष्प वर्षा की. पिछले दिनों शाहरुख की फिल्म पठान फ्लॉप हो गई थी, लेकिन इस बार फिल्म जवान को देखने के लिए बड़ी संख्या में फ्रैंस पहुंच रहे हैं.