इंदौर। शहर में आत्महत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा ने कक्षा नौवीं के एग्जाम में फेल होने के डर से आत्महत्या कर ली. छात्रा के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
छात्रा के पास मिला सुसाइड नोटः मिली जानकारी के अनुसार आत्महत्या करने वाली नौवीं की छात्रा ने सुसाइड नोट में तमाम तरह की बातों का जिक्र किया है. छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में नौवीं कक्षा में फेल होने की आशंका जताई थी, जिसके कारण उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमवाई अस्पताल भेजा और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्राइम से जुड़ी खबरें... |
एसीपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि एग्जाम में फेल होने के डर से छात्रा ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस को छात्रा के पास से सुसाइड नोट भी मिला है. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने कंजर गिरोह के 4 सदस्यों को किया गिरफ्तारः इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पकड़े गए आरोपियों के पास से 65 लैपटॉप जब्त किए हैं, जिनकी कीमत तकरीबन 15 लाख के आसपास आंकी जा रही है. पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है और आने वाले दिनों में कुछ और बड़े खुलासे किए जाने की बात कही जा रही है.