ETV Bharat / state

ट्रेन से 60 लाख के बाल चोरी!  इंदौर से कोलकाता भेजा था पार्सल, पीड़ित बोला-बाल लौटा दो, नहीं तो यहीं दे दूंगा जान - indore railway station parcel office

इंदौर रेलवे स्टेशन के पार्सल ऑफिस पहुंचकर कुछ लोगों ने जमकर बवाल काटा. राकेश सिवलकर नाम के व्यक्ति का कहना था कि उसने इंदौर से कोलकाता के लिए ट्रेन में 22 नग बालों के पार्सल लोड किए थे. लेकिन हावड़ा में सिर्फ तीन पार्सल रिसीव हुए हैं. आरोपी ने उसके लाखों का माल नहीं मिलने पर आत्महत्या की भी चेतावनी दी है.

60 lakh rupees parcel stolen from train indore
ट्रेन से 60 लाख के बाल पार
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 1:36 AM IST

Updated : Jul 16, 2021, 9:34 AM IST

इंदौर। गुरुवार को कुछ लोग इंदौर रेलवे स्टेशन के पार्सल कार्यालय पहुंचे, जिन्होंने 60 लाख रुपए कीमत के 19 नग बालों के पार्सल चोरी होने की शिकायत की. पीड़ित राकेश सिवलकर ने बताया कि उसने इंदौर से कोलकाता के लिए पार्सल भेजे थे. ट्रेन में करीब 22 नग पार्सल लोड किए गए, लेकिन जब ट्रेन कोलकाता पहुंची तो उसमें से महज 3 नग बालों के पार्सल ही रिसीव हुए बाकी गायब थे. घटना के बाद पीड़ित ने रेलवे अधिकारियों को चेतावनी दी. उसने कहा कि अगर 60 लाख रुपए के पार्सल नहीं मिले तो वह रेलवे स्टेशन में ही आत्महत्या कर लेगा.

ट्रेन से 60 लाख के बाल पार!

60 लाख रुपए का माल पार

पीड़ित के मुताबिक, 6 जून को इंदौर से कोलकाता के लिए उसने पार्सल ट्रेन में लोड किए थे, लेकिन हावड़ा स्टेशन पर तीन पार्सल ही रिसीव किए गए. राकेश ने बताया कि इंदौर से करीब 22 नग बालों के पार्सल लोड किए गए थे, लेकिन हावड़ा में सिर्फ 3 नग बालों के पार्सल ही रिसीव हुए, 19 नग गायब थे. पीड़ित ने रेलवे विभाग के संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों पर चोरी का आरोप लगाया है. पीड़ित के पास ट्रेन में लोड किए गए पार्सल की रसीद भी है.

रेत माफियाओं में खौफ बनाने वाली SDO का तीन महीने में ट्रांसफर, लेडी सिंघम पांढरे का था बड़ा प्लान, जानें

पीडित ने दी आत्महत्या की चेतावनी

चोरी की घटना से हताश पीड़ित राकेश ने रेलवे अधिकारियों के सामने मदद की गुहार लगाई है. साथ ही उसने चेतावनी भी दी है कि अगर लाखों रुपए के पार्सल नहीं मिले, तो वह रेलवे स्टेशन में ही आत्महत्या कर लेगा. दूसरी तरफ मामले में रेलवे के पीआरओ जितेंद्र जयंत ने आरपीएफ से जांच करने की बात कही है. उनका कहना है कि जांच के बाद ही मामले की स्थिति साफ हो पाएगी.

इंदौर। गुरुवार को कुछ लोग इंदौर रेलवे स्टेशन के पार्सल कार्यालय पहुंचे, जिन्होंने 60 लाख रुपए कीमत के 19 नग बालों के पार्सल चोरी होने की शिकायत की. पीड़ित राकेश सिवलकर ने बताया कि उसने इंदौर से कोलकाता के लिए पार्सल भेजे थे. ट्रेन में करीब 22 नग पार्सल लोड किए गए, लेकिन जब ट्रेन कोलकाता पहुंची तो उसमें से महज 3 नग बालों के पार्सल ही रिसीव हुए बाकी गायब थे. घटना के बाद पीड़ित ने रेलवे अधिकारियों को चेतावनी दी. उसने कहा कि अगर 60 लाख रुपए के पार्सल नहीं मिले तो वह रेलवे स्टेशन में ही आत्महत्या कर लेगा.

ट्रेन से 60 लाख के बाल पार!

60 लाख रुपए का माल पार

पीड़ित के मुताबिक, 6 जून को इंदौर से कोलकाता के लिए उसने पार्सल ट्रेन में लोड किए थे, लेकिन हावड़ा स्टेशन पर तीन पार्सल ही रिसीव किए गए. राकेश ने बताया कि इंदौर से करीब 22 नग बालों के पार्सल लोड किए गए थे, लेकिन हावड़ा में सिर्फ 3 नग बालों के पार्सल ही रिसीव हुए, 19 नग गायब थे. पीड़ित ने रेलवे विभाग के संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों पर चोरी का आरोप लगाया है. पीड़ित के पास ट्रेन में लोड किए गए पार्सल की रसीद भी है.

रेत माफियाओं में खौफ बनाने वाली SDO का तीन महीने में ट्रांसफर, लेडी सिंघम पांढरे का था बड़ा प्लान, जानें

पीडित ने दी आत्महत्या की चेतावनी

चोरी की घटना से हताश पीड़ित राकेश ने रेलवे अधिकारियों के सामने मदद की गुहार लगाई है. साथ ही उसने चेतावनी भी दी है कि अगर लाखों रुपए के पार्सल नहीं मिले, तो वह रेलवे स्टेशन में ही आत्महत्या कर लेगा. दूसरी तरफ मामले में रेलवे के पीआरओ जितेंद्र जयंत ने आरपीएफ से जांच करने की बात कही है. उनका कहना है कि जांच के बाद ही मामले की स्थिति साफ हो पाएगी.

Last Updated : Jul 16, 2021, 9:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.