इंदौर। पिछले कुछ दिनों से शहर में काफी गर्मी पड़ रही है जिसके चलते कई लोग गर्मी के कारण परेशान हो रहे हैं और विभिन्न जगहों पर छुट्टियां मनाने के लिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में 15 वर्षीय बच्चा भी छुट्टी मनाने अपने अन्य परिवार के सदस्यों के साथ स्विमिंग पूल में नहाने गया था. इसी दौरान गहरे पानी में उतर जाने के कारण उसकी डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने पूरे मामले में परिजनों के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि ये मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है.
मनाली फॉर्म पर गर्मी की छुट्टी मनाने गया था बच्चाः परिजनों और पुलिस के मुताबिक मृतक अपने मामा और परिवार के बच्चों के साथ मनाली फॉर्म पर गर्मी की छुट्टी मनाने गया था. इस दौरान मृतक स्विमिंग पूल के गहरे पानी में चला गया, जिसके कारण उसकी डूबने से मौत हो गई. फिलहाल मौत की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया है. वहीं, मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
15 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौतः इस मामले पर एसआई योगेश कुमार ने बताया कि "स्विमिंग पूल में 15 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई है. बच्चा अपने परिजन के साथ स्विमिंग पूल में तैरने के लिए आया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर लिया है."