इंदौर। भारतीय रेलवे ने यात्रियों को नई ट्रेन की सौगात दी है. इंदौर से दिल्ली के बीच नई सुपरफास्ट ट्रेन की शुरुआत की गई, जिसका नाम इंदौर दिल्ली सुपर फास्ट ट्रेन है. इंदौर सांसद शंकर लालवानी, विधायक आकाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और पश्चिम रेल रतलाम मंडल के डीआरएम विनीत गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. यह सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में 3 दिन चलेगी. ( Indore Delhi Super Fast Train)
सप्ताह में 3 दिन चलेगी एक्सप्रेस: इंदौर दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन इंदौर से सप्ताह में बुधवार, शुक्रवार और रविवार को शाम 4:45 पर रवाना होगी, जो अगले दिन सुबह 5:05 पर दिल्ली पहुंचेगी. ये ट्रेन दिल्ली से गुरुवार, शनिवार और सोमवार को शाम 7:15 पर रवाना होकर सुबह पर इंदौर पहुंचेगी. यह ट्रेन फतेहाबाद, रतलाम, नागदा रूट से चलाई जाएगी. इस ट्रेन के माध्यम से मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली के यात्रियों को काफी हद तक सुविधा होगी. लंबे समय से इस ट्रेन की मांग की जा रही थी. इस ट्रेन में एक फर्स्ट एसी, 2 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 8 स्लीपर और 3 सामान्य श्रेणी के कोच लगाए गए हैं. (Train Started From Indore To Delhi)
Damoh Video Viral दो हिस्सों में बटी मालगाड़ी, बड़ा हादसा टला
इंदौर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को मिलेगी सुविधा: इंदौर दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि आने वाले दिनों में इंदौर से अन्य कई ट्रेनों की शुरुआत की जाएगी. इंदौर रेलवे स्टेशन का विस्तार भी किया जाएगा, जिसके लिए प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. ये प्रोजेक्ट पर कार्य रेलवे द्वारा ही किया जाएगा, साथ ही इंदौर स्टेशन के समीप चंद्रावतीगंज स्टेशन पर भी यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जा रही है. (Indian Railway Start New Super Fast Train)