ETV Bharat / state

Indore Ganja Smuggling : NCB की टीम ने कार से 4 क्विंटल गांजा किया बरामद, विशाखापट्टनम से राजस्थान में तस्करी - Indore Ganja Smuggling

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से राजस्थान के चित्तौड़गढ़ भेजे जाने वाले गांजे की बड़ी खेप को एनसीबी ने जब्त किया है. कार में स्पेशल पैकेट में पैक कर तस्करी की जा रही थी.

Indore Ganja Smuggling
NCB की टीम ने कार से 4 क्विंटल गांजा किया बरामद
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 29, 2023, 9:37 AM IST

इंदौर। एनसीबी की इंदौर टीम ने 4 क्विंटल से अधिक गांजा बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है. एनसीबी ने अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों को टारगेट करते हुए कार्रवाई की है. ये कार्रवाई मुंबई एबी रोड पर की गई. एनसीबी को मुखबिर से सूचना मिली थी. इस पर एनसीबी इंदौर जोनल यूनिट की एक टीम ने आगरा-मुंबई एबी रोड-लेबड़ मानपुर हाईवे के ट्राई जंक्शन, जमना देवी टी स्टॉल शॉप के पास एक्सयूवी से गांजा बरामद किया.

चित्तौड़गढ़ जा रही थी खेप : गांजे की ये खेप विशाखापट्टनम से मंगाई गई और चित्तौड़गढ़ ले जानी थी. लेकिन उसके पहले ही एनसीबी की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया. टीम मामले की जांच में टीम जुटी है. एनसीबी इंदौर के जोनल निदेशक रितेशरंजन ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य में नशीली दवाओं से संबंधित अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश एनसीबी की टीम को दिए थे.

ये खबरें भी पढ़ें...

गांजे की तस्करी बढ़ी : भारत में अवैध गांजा की खेती मुख्य रूप से नक्सल प्रभावित आंध्र-ओडिशा सीमा क्षेत्रों के आसपास के क्षेत्रों से होती है. इस क्षेत्र से गांजा एमपी और छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में पहुंचाया जाता है. इसलिए गांजा की बरामदगी बढ़ रही है और तस्कर विभिन्न प्रकार के वाहनों का उपयोग करके मुख्य रूप से सड़क मार्ग से इसका परिवहन कर रहे हैं. इस वर्ष एनसीबी इंदौर द्वारा कई बार कार्रवाई की गई है. टीम का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के बाद और आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता

इंदौर। एनसीबी की इंदौर टीम ने 4 क्विंटल से अधिक गांजा बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है. एनसीबी ने अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों को टारगेट करते हुए कार्रवाई की है. ये कार्रवाई मुंबई एबी रोड पर की गई. एनसीबी को मुखबिर से सूचना मिली थी. इस पर एनसीबी इंदौर जोनल यूनिट की एक टीम ने आगरा-मुंबई एबी रोड-लेबड़ मानपुर हाईवे के ट्राई जंक्शन, जमना देवी टी स्टॉल शॉप के पास एक्सयूवी से गांजा बरामद किया.

चित्तौड़गढ़ जा रही थी खेप : गांजे की ये खेप विशाखापट्टनम से मंगाई गई और चित्तौड़गढ़ ले जानी थी. लेकिन उसके पहले ही एनसीबी की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया. टीम मामले की जांच में टीम जुटी है. एनसीबी इंदौर के जोनल निदेशक रितेशरंजन ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य में नशीली दवाओं से संबंधित अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश एनसीबी की टीम को दिए थे.

ये खबरें भी पढ़ें...

गांजे की तस्करी बढ़ी : भारत में अवैध गांजा की खेती मुख्य रूप से नक्सल प्रभावित आंध्र-ओडिशा सीमा क्षेत्रों के आसपास के क्षेत्रों से होती है. इस क्षेत्र से गांजा एमपी और छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में पहुंचाया जाता है. इसलिए गांजा की बरामदगी बढ़ रही है और तस्कर विभिन्न प्रकार के वाहनों का उपयोग करके मुख्य रूप से सड़क मार्ग से इसका परिवहन कर रहे हैं. इस वर्ष एनसीबी इंदौर द्वारा कई बार कार्रवाई की गई है. टीम का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के बाद और आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.