इंदौर। नगर निगम में पार्षद तो ठीक पार्षद पति भी इतनी धाक रखते हैं कि वह नगर निगम कर्मचारियों के साथ अभद्रता करने में पीछे नहीं हटते. ऐसा मामला वार्ड न. 60 का भी सामने आया है. पार्षद सुनेहरा अंसारी के पति अंसाफ अंसारी इलाके में सफाई से नाखुश होकर नगर निगम कर्मचारियों के साथ गाली गलौज कर दी, जिसकी रिकॉर्डिंग भी सामने आई है. कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस ने शासकीय काम में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
आडियो हुआ वायरल: क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षद पति असाफ अंसारी ने सीएसआई से अभद्रता की और फोन पर गाली गलौज कर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जिसे लेकर निगम के कई कर्मचारी सेंट्रल कोतवाली थाने पहुंचे, जहां उन्होंने पार्षद पति के खिलाफ आवेदन दिया. पार्षद पति का फोन पर गाली-गलौज करते हुए ऑडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वह निगम के साफ सफाई कर्मचारियों को जमकर धमकाते हुए नजर आ रहे हैं.
Also Read |
थाने में शिकायत: एक कर्मचारी ने आरोप लगाते हुए बताया कि वार्ड क्रमांक 60 की पार्षद सुनेहरा अंसारी के पति असाफ अंसारी पर अपने क्षेत्र के सफाई को लेकर नगर निगम के कर्मचारियों के साथ अभद्रता की है. कर्मचारी ने बताया कि मेरे और अन्य साथियों के साथ भी गाली गलौज की है. उपनिरीक्षक आरएल मिश्रा ने कहा कि नगर निगम के कर्मचारी ने शिकायत की है. उपनिरीक्षक ने बताया कि फोन पर गाली गलौज करने की शिकायत मिली है जिसके आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.