इंदौर। शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में सोमवार रात दो पक्षों में छोटी सी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू और हथियारों से हमला कर दिया. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई तो वहीं दो की हालत स्थिर बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. ये घटना शहर के बापू गांधीनगर की है. दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में घायल राजन तिवारी की इलाज के दौरान मौत हो गई. अन्य दो घायल की स्थिति स्थिर है.
शराब पीने के विरोध पर विवाद : लसूड़िया थाना प्रभारी संतोष दूधी का कहना है कि बाबू गांधीनगर में दीपा बाई तथा उसकी मां काली बाई रहती हैं. दीपा बाई का पति रोहित चौहान मेघदूत नगर में रहता है, जो कभी-कभी आकर दीपा बाई के घर बापू गांधीनगर में रुकता है. दीपा तथा कालीबाई का चरित्र ठीक नहीं है. उनके घर पर रोहित के दोस्त राजन तिवारी व हरीश चौधरी सहित अन्य लोग आते हैं व शराब पीते हैं. पड़ोस में रहने वाले मदन बंजारा तथा उसके भाई सजन बंजारा ने इसको लेकर आपत्ति जताई.
एक पक्ष ने चाकू चलाया : विरोध दर्ज कराते हुए इन लोगों ने कहा कि मोहल्ले में बाहर के लोगों को बुलवाकर अपने घर में क्यों बैठाती हैं. आरोप है कि इसी बात को लेकर मगन बंजारा ने काली बाई तथा दीपा बाई को गाली दी. पड़ोसियों द्वारा घर के बाहर हंगामा करने की बात को लेकर दीपा बाई के पति रोहित ने राजन तिवारी तथा हरीश चौधरी व दीपा बाई, कालीबाई के साथ मिलकर मगन तथा भजन बंजारा के साथ झगड़ा शुरू किया. जिसमें चाकू से मगन बंजारा घायल हुआ, जो अभी एमवाई अस्पताल में भर्ती है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
घायलों का इलाज एमवाय में : विवाद के दौरान दूसरे पक्ष के राजन तिवारी तथा हरीश चौधरी भी घायल हुए. इलाज के दौरान राजन तिवारी की इलाज के दौरान एमवाय हॉस्पिटल में मौत हो गई. घायल हरीश चौधरी तथा दूसरे पक्ष का मगन बंजारा अस्पताल में भर्ती हैं. जिनकी हालत स्थिर है. पुलिस ने एक पक्ष की शिकायत पर दूसरे पक्ष पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया है तो वहीं दूसरे पक्ष की शिकायत पर एक पक्ष पर मारपीट पर जानलेवा हमला का प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार की जाएगी.