इंदौर। शहर में महिलाओं पर अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. इसी क्रम में चंदननगर थाना क्षेत्र में साबिर नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से बेरहमी से मारपीट की. महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद परिवार के लोग उसे इलाज के लिए परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन काफी देर हो जाने के कारण उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके का जायजा लिया. पुलिस ने एमवाय अस्पताल पहुंचकर भी जांच की.
परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे : पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होते थे. शुक्रवार सुबह भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. उसके बाद पति ने पत्नी की जमकर पिटाई कर दी. पति ने महिला को इस कदर पीटा कि वह वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इस दौरान वह बेहोश हो गई. इसकी जानकारी मिलते ही परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे और बीचबचाव किया.
ये खबरें भी पढ़ें... |
इलाज के दौरान मौत : परिजन तुरंत महिला को एमवाय हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. लेकिन डॉक्टरों की भरसक कोशिश के बाद उसे बचाया नहीं जा सका. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद पति गुस्से से बेकाबू हो गया. इस मामले में थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीएम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है. परिजनों के बयान लिए गए हैं. महिला के मायके वालों का इंतजार किया जा रहा है.