इंदौर। शहर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में साल 2021 में नाले की सफाई के दौरान क्षत-विक्षत अवस्था में शिव मिला था. इस पूरे मामले में पदेशीपुरा पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई थी. इसी दौरान पुलिस ने परदेशीपुरा थाना क्षेत्र से गायब हुई युवतियों के साथ हीरा नगर थाना क्षेत्र की गुमशुदा युवतियों के बारे में भी जानकारी निकाली. इसी दौरान पुलिस को हीरा नगर क्षेत्र की युवती अर्चना डाबर के गायब होने की जानकारी लगी. पुलिस ने पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू की तो जानकारी मिली कि युवती का एक शादीशुदा युवक विशाल से प्रेम संबंध थे.
शव के टुकड़े कर नाले में फेंके : इसके बाद पुलिस ने विशाल को पूछताछ करने के लिए बुलाया. विशाल पुलिस को किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दे रहा था. जब उससे सख्ती से पूछताछ शुरू की तो उसने हत्याकांड की घटना को अंजाम देना अपने दो साथियों के साथ कबूली. वारदात के सबूत मिटाने के लिए उसने शव के टुकड़े कर चैंबर में नमक डालकर फेंक दिए. पुलिस ने विशाल व उसके दो दोस्त सत्यम व शिवमोहन को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी विशाल ने बताया कि मृतक अर्चना का भाई उसका दोस्त था और जिसके कारण वह उसके घर जाता था. इस दौरान अर्चना और उसके बीच नजदीकिया बढ़ीं. फिर दोनों के बीच प्रेमसंबंध हो गए. इस प्रेम संबंध की जानकारी विशाल की पत्नी व अन्य को लग गई.
Must Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
पत्नी से विवाद बढ़ा तो हत्या की साजिश रची : इसी बात को लेकर विशाल की पत्नी उससे विवाद करने लगी. इसके बाद विशाल ने अर्चना को रास्ते से हटाने की साजिश रची. युवती की हत्या मई 2020 में की गई. पुलिस को नाले की सफाई के दौरान 2021 में युवती का शव मिला. पुलिस के अनुसार आरोपी ने हत्या से पहले अपने दोस्तों के साथ फ़िल्म दृश्यम देखी और फिर पूरी वारदात को अंजाम दिया. हत्या की घटना के बाद आरोपियों ने मृतका के मोबाइल फोन को दो दिन तक अपने पास रखा और फिर नाले में फेंक दिया. थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी का इस मामले में कहना है कि आरोपियों से पूछताछ के आधार और आरोपी भी पकड़े जा सकते हैं.