ETV Bharat / state

इंदौर की परंपरागत रणजीत हनुमान प्रभात फेरी में गला काटकर युवक की हत्या, बजरंग दल ने किया हंगामा - इंदौर में युवक की हत्या

Indore Murder Case: इंदौर में गुरुवार को रणजीत हनुमान की प्रभात फेरी के दौरान बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. मृतक बजरंग दल का कार्यकर्ता था. इस घटना के बाद बजरंग दल के सैकड़ों लोगों ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और उनके मकानों पर बुलडोजर चलाने की मांग की है.

indore stabbed to death
इंदौर में युवक की हत्या पर हंगामा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 4, 2024, 12:53 PM IST

Updated : Jan 4, 2024, 1:35 PM IST

इंदौर में युवक की हत्या के बाद हंगामा

इंदौर। अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में रणजीत हनुमान की प्रभात फेरी के दौरान चाकू बाजी की घटना में एक युवक की हत्या की वारदात सामने आई है. बता दें कि पुराने विवाद के चलते एक गैंग ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. इस घटना में शुभम नामक जिस युवक की हत्या हुई है वह बजरंग दल का कार्यकर्ता था. इस बात की जानकारी जब बजरंग दल कार्यकर्ताओं को लगी तो उन्होंने सैकड़ों की तादाद में पहुंचकर पुलिस कमिश्नर का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

युवक पर चाकू से हमला, मौत: जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का है. अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में रणजीत हनुमान की प्रभात फेरी का आयोजन किया जा रहा था. इसी दौरान शुभम नामक एक युवक पर बदमाशों ने छोटी सी बात को लेकर चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. वहीं, बताया जा रहा है कि शुभम बजरंग दल का कार्यकर्ता था. जब इस पूरे मामले की जानकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लगी तो बजरंग दल कार्यकर्ता पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर पहुंचे और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए घेराव किया.

बजरंग दल का हंगामा: बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि शुभम की प्रभात फेरी में शामिल नशे में धुत बदमाशों ने चाकू मार कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. जिस तरह से इंदौर शहर में नशे को लेकर आरोपी तत्व सक्रिय हैं उन पर कड़ी कार्रवाई की जाना चाहिए. साथ ही हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के मकानों पर भी अतिक्रमण की कार्रवाई होना चाहिए. पुलिस कमिश्नर मकरंद देवस्कर ने बंजरग दल कार्यकर्ताओं को आश्वाशन दिया है कि पूरे ही मामले में आरोपियों को चिन्हित कर लिया है और जल्दी उन्हें गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

आरोपियों का शुभम से था पुराना विवाद: जानकारी के मुताबिक, जब प्रभात फेरी महू नाका से अन्नपूर्णा के रास्ते पर निकली, इसी दौरान शुभम का वहां पर मौजूद कुछ युवकों से पैर लगने की बात को लेकर विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे ग्रुप के लड़कों ने चाकू निकालकर शुभम पर हमला किया फरार हो गए. दोस्तों ने जब शुभम को खून से लथपथ देखा तो घबरा गए और तुरंत उसे नजदीकी जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने शुभम को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि शुभम की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले युवकों से पुराना विवाद भी था और संभवत रणजीत हनुमान मंदिर की प्रभात फेरी में लड़कों का शुभम से आमना-सामना हुआ और फिर उन्होंने शुभम पर हमला किया.

Also Read:

बिरयानी की दुकान लगाता था शुभम: वहीं, मृतक के बारे में बताया जा रहा है कि वह मालवा मिल के पास बिरयानी की दुकान लगता है और दोस्तों के साथ रणजीत हनुमान की प्रभात फेरी में शामिल होने के लिए आया हुआ था. शुभम के पिता भी छोटा-मोटा काम करते हैं. घटना स्थल के पास कुछ युवक आपस में लड़ते हुए भी नजर आए, जिनका भी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा का कहना है कि ''पूरे ही मामले में पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही इस पूरे मामले में हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.''

इंदौर में युवक की हत्या के बाद हंगामा

इंदौर। अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में रणजीत हनुमान की प्रभात फेरी के दौरान चाकू बाजी की घटना में एक युवक की हत्या की वारदात सामने आई है. बता दें कि पुराने विवाद के चलते एक गैंग ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. इस घटना में शुभम नामक जिस युवक की हत्या हुई है वह बजरंग दल का कार्यकर्ता था. इस बात की जानकारी जब बजरंग दल कार्यकर्ताओं को लगी तो उन्होंने सैकड़ों की तादाद में पहुंचकर पुलिस कमिश्नर का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

युवक पर चाकू से हमला, मौत: जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का है. अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में रणजीत हनुमान की प्रभात फेरी का आयोजन किया जा रहा था. इसी दौरान शुभम नामक एक युवक पर बदमाशों ने छोटी सी बात को लेकर चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. वहीं, बताया जा रहा है कि शुभम बजरंग दल का कार्यकर्ता था. जब इस पूरे मामले की जानकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लगी तो बजरंग दल कार्यकर्ता पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर पहुंचे और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए घेराव किया.

बजरंग दल का हंगामा: बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि शुभम की प्रभात फेरी में शामिल नशे में धुत बदमाशों ने चाकू मार कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. जिस तरह से इंदौर शहर में नशे को लेकर आरोपी तत्व सक्रिय हैं उन पर कड़ी कार्रवाई की जाना चाहिए. साथ ही हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के मकानों पर भी अतिक्रमण की कार्रवाई होना चाहिए. पुलिस कमिश्नर मकरंद देवस्कर ने बंजरग दल कार्यकर्ताओं को आश्वाशन दिया है कि पूरे ही मामले में आरोपियों को चिन्हित कर लिया है और जल्दी उन्हें गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

आरोपियों का शुभम से था पुराना विवाद: जानकारी के मुताबिक, जब प्रभात फेरी महू नाका से अन्नपूर्णा के रास्ते पर निकली, इसी दौरान शुभम का वहां पर मौजूद कुछ युवकों से पैर लगने की बात को लेकर विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे ग्रुप के लड़कों ने चाकू निकालकर शुभम पर हमला किया फरार हो गए. दोस्तों ने जब शुभम को खून से लथपथ देखा तो घबरा गए और तुरंत उसे नजदीकी जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने शुभम को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि शुभम की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले युवकों से पुराना विवाद भी था और संभवत रणजीत हनुमान मंदिर की प्रभात फेरी में लड़कों का शुभम से आमना-सामना हुआ और फिर उन्होंने शुभम पर हमला किया.

Also Read:

बिरयानी की दुकान लगाता था शुभम: वहीं, मृतक के बारे में बताया जा रहा है कि वह मालवा मिल के पास बिरयानी की दुकान लगता है और दोस्तों के साथ रणजीत हनुमान की प्रभात फेरी में शामिल होने के लिए आया हुआ था. शुभम के पिता भी छोटा-मोटा काम करते हैं. घटना स्थल के पास कुछ युवक आपस में लड़ते हुए भी नजर आए, जिनका भी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा का कहना है कि ''पूरे ही मामले में पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही इस पूरे मामले में हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.''

Last Updated : Jan 4, 2024, 1:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.